फवाद खान और वाणी कपूर स्टारर फिल्म अबीर गुलाल 9 मई को रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म के जरिए फवाद बॉलीवुड में कमबैक करने वाले थे। लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले और भारत के जवाबी ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तानी कलाकारों के विवादित बयानों के चलते फिल्म की रिलीज पर बैन लगा दिया गया। इस फिल्म के संगीतकार अमित त्रिवेदी ने इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया। उनका कहना है कि फिल्म के रिलीज न होने से उन्हें कोई दुख नहीं है। यह फैसला ‘इंडिया फर्स्ट’ को ध्यान में रखकर लिया गया था और वह इसे पूरी तरह से समर्थन करते हैं। दरअसल, अमित त्रिवेदी दुबई में फिल्म के म्यूजिक लॉन्च इवेंट में शामिल हुए थे। इस दौरान उनसे पूछा गया कि किसी प्रोजेक्ट के साउंड ट्रैक को तैयार करने में बहुत समय और मेहनत लगती है, क्या तब तकलीफ होती है जब वह प्रोजेक्ट कभी रिलीज नहीं होता? अमित ने इसके जवाब में हां कहा। उन्होंने आगे बताया, ‘सिर्फ अबीर गुलाल ही नहीं, बल्कि मैं जो भी ईमानदारी और मेहनत से करता हूं, वह मेरे दिल का हिस्सा बन जाता है। इसलिए किसी प्रोजेक्ट का रुक जाना निराशाजनक होता है। हम अपने संगीत को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए बनाते हैं और एक कलाकार के रूप में यही आपकी सबसे बड़ी चाह होती है। लेकिन इस मामले में परिस्थितियां बहुत अलग थीं। मेरा देश मेरे लिए सबसे पहले है, सब कुछ उसके ऊपर है।’ AICWA ने लगाया था फिल्म पर बैन ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने फिल्म की रिलीज पर पूरी तरह से बैन लगा दिया था। यह फिल्म न तो सिनेमाघरों में आएगी और न ही ओटीटी पर। इसके साथ ही AICWA ने फिल्म के मेकर्स से स्पष्टीकरण भी मांगा था कि क्या वे इस फिल्म को भविष्य में कभी सिनेमाघरों या ओटीटी पर रिलीज करना चाहते हैं। AICWA ने एक्स पर लिखा, फिल्म ‘अबीर गुलाल’ में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान हैं, इसलिए इस फिल्म पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है। फवाद खान उस देश से हैं, जो बार-बार भारत पर हमला करता है। यही वही AICWA है, जिसने पुलवामा हमले के बाद भारत में सभी पाकिस्तानी कलाकारों, सिंगरों, फिल्म निर्माताओं और फाइनेंसरों पर बैन लगा दिया था। अगर ‘अबीर गुलाल’ को भारत में रिलीज़ करने दिया जाता है, तो यह हमारे देश के साथ धोखा होगा और हमारे शहीदों की कुर्बानी का अपमान होगा।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
फोटोशूट के लिए निकली मॉडल हुई लापता:8 दिन बाद जंगल में दफन मिली सड़ती हुई लाश, मौत से पहले की गई थी जबरदस्ती
परेश रावल ने लौटाया ‘हेरा फेरी 3’ का साइनिंग अमाउंट:15% ब्याज के साथ दिए 11 लाख, अक्षय कुमार ने भेजा था लीगल नोटिस
अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं दीपिका कक्कड़:पति शोएब ने दिया हेल्थ अपडेट, बोले- बुखार अब ठीकहै, जल्द होगी सर्जरी