एक्टर अभिनव शुक्ला पिछले कुछ दिनों से विवादों की वजह से सुर्खियों में रहे हैं। अब एक्टर के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। अभिनव ने सोशल मीडिया पर खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने अपने फैंस को बताया कि दो ब्रांड कंपनी ने उनके साथ धोखा किया है, जिसके खिलाफ अब वो लीगल एक्शन लेंगे। साथ ही उन्होंने ब्रांड को लताड़ा भी है। अभिनव ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा- प्रिय दोस्तों, मैं आप सबको बताना चाहता हूं कि मैं अब @Colmen india @rocksportsindia के साथ नहीं जुड़ा हूं। उन्होंने कॉट्रैक्ट का उल्लंघन किया है और मेरे पैसे से धोखाधड़ी की है, इसलिए कानून के अनुसार उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि कुछ समय पहले ही टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला को लॉरेंस गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिली थीं। दरअसल, उनकी पत्नी रुबीना दिलैक का रियलिटी शो बैटलग्राउंड के सेट पर आसिम रियाज से झगड़ा हुआ था। झगड़ा इतना बढ़ गया कि आसिम के फैंस रुबीना और अभिनव को जान से मारने की धमकियां देने लगे। इसी बीच एक शख्स ने खुद को लॉरेंस गैंग का मेंबर बताते हुए अभिनव को धमकी दी थी। शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट में इस मामले पर बात करते हुए अभिनव ने कहा था कि वो अपने परिवार के लिए किसी शख्स को जान से मार सकते हैं। इसके लिए उन्हें हथियार की जरुरत भी नहीं है। पति को धमकियां मिलने पर भड़की थीं रुबीना रुबीना दिलैक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पति अभिनव को मिल रहीं धमकियों के कुछ स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा था- मेरा सब्र मेरी कमजोरी नहीं है। मेरे सब्र की परीक्षा मत लो। इसके अलावा भी रुबीना ने धमकियां मिलने के कई स्क्रीनशॉट शेयर किए थे। अभिनव की वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर ‘जाने क्या बात हुई’, ‘छोटी बहू’, ‘गीत- हुई सबसे पराई’, ‘एक हज़ारों में मेरी बहना है’, ‘दीया और बाती हम’, ‘बिग बॉस 14’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ जैसे शो का हिस्सा रहे हैं। फिलहाल वो यूट्यूब के लिए अपना ट्रैवल ब्लॉग बनाते नजर आते हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
संदीप रेड्डी की ‘स्पिरिट’ में तृप्ति डिमरी की एंट्री:फिल्म में दीपिका पादुकोण को किया रिप्लेस, पहली बार पर्दे पर प्रभास के साथ आएंगी नजर
अबीर गुलाल के म्यूजिक कंपोजर अमित त्रिवेदी बोले:मेहनत रुकती है तो बुरा लगता है, लेकिन मेरे लिए पहले देश आता है
फोटोशूट के लिए निकली मॉडल हुई लापता:8 दिन बाद जंगल में दफन मिली सड़ती हुई लाश, मौत से पहले की गई थी जबरदस्ती