January 22, 2025
अभिषेक ने ऐश्वर्या के ट्रोलर्स को लगाई थी फटकार:तलाक की अफवाहों के बीच पुराना वीडियो हुआ वायरल, 17 साल पहले हुई थी शादी

अभिषेक ने ऐश्वर्या के ट्रोलर्स को लगाई थी फटकार:तलाक की अफवाहों के बीच पुराना वीडियो हुआ वायरल, 17 साल पहले हुई थी शादी

ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन इन दिनों अपने तलाक की अफवाहों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। हालांकि, अभी तक कपल ने इन अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इसी बीच अभिषेक बच्चन का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्टर अपनी वाइफ ऐश्वर्या के ट्रोलर्स को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। दरअसल, पहले ऐश्वर्या को ये कहकर ट्रोल किया जाता था कि वे प्लास्टिक जैसी हैं, दिखने में तो अच्छी हैं, लेकिन उनमें कोई टैलेंट नहीं है। अभिषेक ने ऐश्वर्या के ट्रोलर्स को लगाई थी फटकार
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बीबीसी एशियन नेटवर्क के साथ एक पुराने इंटरव्यू में अभिषेक ने कहा, ‘मैं एक पति होने के नाते नहीं बोल रहा हूं, मैं को-स्टार और एक एक्टर के रूप में बोल रहा हूं। ऐश्वर्या ने अपने करियर में बहुत चैलेंजिंग रोल किए हैं। कोई भी कलाकार अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है, लेकिन ऐश्वर्या को इसके लिए नेगेटिव कमेंट झेलने पड़े थे।’ अभिषेक ने कहा, ‘ऐश्वर्या ने निर्देशक जग मुंद्रा की प्रोवोक्ड (2006), रितुपर्णो घोष की चोखेर बाली (2003) और रेनकोट (2004), और मणिरत्नम की गुरु (2007) जैसी फिल्मों में काम किया है। जो ऐश्वर्या को न केवल उनकी खूबसूरती बल्कि उनके टैलेंट के दम पर मिली थीं। अपकमिंग फिल्म में साथ नजर आएंगे ऐश्वर्या-अभिषेक
बता दें, पिछले कई महीनों से ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन तलाक की खबरों से सुर्खियों में बने हुए हैं। इसी बीच एक खबर सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि दोनों जल्द ही एक फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं। मणिरत्नम दोनों को लेकर फिल्म बनाने पर विचार कर रहे हैं।
साल 2007 में हुई थी ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी साल 2007 में हुई थी। दोनों की शादी को 17 साल हो चुके हैं। दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम आराध्या है। काफी समय से ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच अलग होने की खबरें आ रही हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.