बीते लंबे समय से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय तलाक की खबरों से सुर्खियों में बने हुए थे। कुछ समय पहले ही कपल ने बेटी के स्कूल फंक्शन में साथ पहुंचकर तलाक की खबरों पर विराम लगाया है। अब ऐश्वर्या-अभिषेक ने साथ मिलकर नए साल का जश्न मनाया है। कपल कुछ दिनों पहले ही वेकेशन पर गए थे, लेकिन शनिवार सुबह वो मुंबई लौट आए हैं। सामने आए वीडियो में अभिषेक बच्चन, पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या साथ एयरपोर्ट से निकलते दिखे हैं। इस दौरान आराध्या ने मां का हाथ थामा हुआ था। पेरेंट्स के साथ उनका मस्तीभरा अंदाज नजर आया है। वो एयरपोर्ट पर जंप करती दिखीं। एयरपोर्ट पर अभिषेक बच्चन का केयरिंग अंदाज देखने को मिला। उन्होंने गाड़ी का दरवाजा खोलकर पत्नी और बेटी को प्रोटेक्ट करते हुए गाड़ी में बैठाया। देखिए तस्वीरें- बेटी के स्कूल फंक्शन में साथ पहुंचे थे ऐश्वर्या-अभिषेक ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन हाल ही में अपनी बेटी आराध्या के स्कूल के फंक्शन में एक साथ पहुंचे। इस दौरान अभिषेक अपनी पत्नी ऐश्वर्या का ख्याल रखते हुए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस भी एक बार फिर दोनों को साथ में देखकर बेहद खुश हैं। दरअसल, पिछले कुछ समय से दोनों के तलाक की खबरें आ रही थीं, लेकिन अब इन सभी अफवाहों पर विराम लगते हुए नजर आ रहा है। ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या के स्कूल धीरूभाई अंबानी में एनुअल फंक्शन था, जिसमें शिरकत करने के लिए बच्चन परिवार पहुंचा था। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि स्कूल में एंटर करते समय अभिषेक ने एक जेंटलमैन की तरह अपनी पत्नी का ख्याल रखा। इतना ही नहीं, दोनों ब्लैक में ट्विनिंग करते हुए दिखाई दिए। दोनों के साथ अमिताभ बच्चन भी मौजूद थे। हालांकि, इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य नजर नहीं आए।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर