एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों निर्देशक एसएस राजामौली के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म शूटिंग के लिए वे पिछले कुछ दिनों से ओडिशा में थीं। ओडिशा से मुंबई रवाना होने के दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वो खुद को इंस्पायर महसूस कर रही हैं। और उन्होंने वो छोटी से घटना अपने फैंस से सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया है। दरअसल, अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेट की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और बताया कि ओडिशा में उनका पिछला कुछ दिन कैसा बीता। उन्होंने कई सारी तस्वीरें और एक वीडियो पोस्ट शेयर किया। एक वीडियो में प्रियंका कैमरे से बात करते हुए कहती हैं, तो मैं ऐसा अक्सर नहीं करती लेकिन आज मैं बहुत प्रेरित हुई। मैं मुंबई से न्यूयॉर्क जाने के लिए विशाखापत्तनम हवाई अड्डे की ओर जा रही थी। और मैंने एक महिला को अमरूद बेचते हुए देखा। मुझे कच्चे अमरूद बहुत पसंद हैं। तो मैंने उसे रोका और पूछा, ये सारे अमरूद कितने के हैं? उसने कहा 150 रुपए। मैंने उसे 200 रुपए दिए। वो मुझे चेंज लौटाने की कोशिश कर रही थी। मैंने कहा, तुम रख लो। जाहिर है वह अमरूद बेचकर अपना गुजारा करती थी। वह थोड़ी देर के लिए चली गई लेकिन लाल बत्ती हरी होने से पहले वह वापस आई और मुझे दो और अमरूद दे गई। एक कामकाजी महिला, उसे दान नहीं चाहिए था। यह बात मुझे बहुत प्रभावित कर गई। कुछ दिन पहले प्रियंका ने अपने फैंस को होली की शुभकामनाएं दी थीं और अपनी आगामी फिल्म के सेट पर क्रू के साथ तस्वीरें पोस्ट की थीं। प्रियंका ने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, ‘यह हमारे लिए कामकाजी होली है। सभी को अपने प्रियजनों के साथ हंसी-खुशी और एकजुटता से भरी होली की शुभकामनाएं।’ प्रियंका ने अभी तक इस बात को कंफर्म नहीं किया है कि वह राजामौली की फिल्म का हिस्सा हैं। लेकिन जल्द इसकी घोषणा करने का कयास लगाया जा रहा है। जनवरी में तेलंगाना के चिलकुर बालाजी मंदिर की अपनी यात्रा की नई तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने एक ‘नए चैप्टर’ की शुरुआत की तरफ इशारा किया था। महेश बाबू स्टारर यह फिल्म इंडियाना जोन्स की तरह एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म बताई जा रही है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
IPL 2025 ओपनिंग सेरेमनी में दिशा-श्रद्धा करेंगी परफॉर्म:शाहरुख KKR को सपोर्ट करने तो सलमान सिकंदर के प्रमोशन के लिए हो सकते हैं शामिल
जेल में 3500 क्रिमिनल के बीच थे आर्यन खान:एजाज खान का दावा- राज कुंद्रा-शाहरुख के बेटे को भेजता था बिस्किट, पानी और सिगरेट
अनूप जलोटा ने लिया मौलाना का गेट अप, ट्रोल हुए:यूजर ने लिखा- यह गलत है; सिंगर ने अपकमिंग फिल्म के लिए चेंज किया लुक