गुरुवार को सिंगर अमाल मलिक ने एक लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर बताया कि वो क्लीनिकल डिप्रेशन से जूझ रहे हैं। उन्होंने डिप्रेशन के लिए परिवार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि वो उनसे रिश्ते तोड़ रहे हैं। उनका बयान वायरल हो गया, लेकिन फिर चंद घंटों बाद ही उन्होंने पोस्ट डिलीट करते हुए बयान बदल लिया। अब सिंगर का कहना है मैं और मेरा भाई अरमान मलिक एक हैं। साथ ही उन्होंने मीडिया से अपील की है कि उनके परिवार के बारे में नेगेटिव बातें न की जाएं। अमाल मलिक ने अपनी पोस्ट में लिखा था कि परिवार ने उन्हें मानसिक और आर्थिक तौर पर तोड़ दिया है। हालांकि कुछ घंटों बाद उन्होंने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर लिखा- आपके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रिया, ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है। लेकिन मैं मीडिया से अनुरोध करूंगा कि वो मेरे परिवार को हैरेस न करें। मेरे प्रिय लोगों के लिए सेंसेंशनलाइज और नेगेटिव हैडलाइन न लिखें। ये एक रिक्वेस्ट है, मेरे लिए इस बारे में बात करना मुश्किल था और मैं इस वक्त मुश्किल समय से गुजर रहा हूं। मैं हमेशा अपने परिवार से प्यार करूंगा, लेकिन अब दूर से। हम भाइयों के बीच कुछ नहीं बदल सकता। अरमान और मैं एक हैं और हमारे बीच कुछ नहीं बदलेगा। पोस्ट में कहा था- क्लीनिकली डिप्रेस हूं, बाद में डिलीट किया अमाल मलिक ने 20 मार्च को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर परिवार पर संगीन आरोप लगाए थे। उन्होंने लिखा था- ‘मैं अब ऐसी स्टेज पर आ गया हूं, जहां मैं अपना दर्द नहीं छिपा सकता। सालों से मुझे ऐसा महसूस करवाया गया है कि मैं कमतर हूं, जबकि मैं लोगों को सेफ जिंदगी देने के लिए दिन रात मेहनत करता हूं। मैंने अपने हर सपने को तोड़ दिया और जाना की लोग मुझसे बुरा व्यवहार करते हैं और पूछते हैं कि मैंने क्या किया है।’ आगे सिंगर ने लिखा, ‘मैंने बीते सालों में रिलीज हुईं जो 126 मेलोडीज बनाई हैं, उनके लिए खून पसीना, आंसू सब एक कर दिया। बीते कई सालों से उन्होंने मेरी वेल बीइंग, मेरे आत्मविश्वास, मेरी दोस्ती, मेरे रिश्तों में दिक्कत पैदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लेकिन मैं बस आगे बढ़ता रहा क्योंकि मैं जानता था कि मैं कर सकता हूं।’ ‘आज मैं जहां हूं वहां मुझसे मेरी शांति छीन ली गई है, मुझे इमोशनली निचोड़ लिया गया है, शायद आर्थिक रूप से भी, लेकिन मैं इससे ज्यादा परेशान नहीं हूं। जिस चीज से सबसे ज्यादा फर्क पड़ता है वो ये कि मैं क्लीनिकली डिप्रेशन में हूं, क्योंकि ये सब हो रहा है। हां, मेरे एक्शन के लिए मैं खुद को ही दोषी मान सकता हूं, लेकिन मेरे आत्मसम्मान को कई बार उन प्रिय लोगों के कामों ने नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने मेरी आत्मा के टुकड़े चुरा लिए हैं।’ परिवार से रिश्ते खत्म करने की अनाउंसमेंट की पोस्ट में आगे अमाल मलिक ने अपने परिवार से रिश्ते खत्म करने की भी बात कही थी। उन्होंने लिखा था, ‘आज मैं भारी मन से घोषणा कर रहा हूं कि मैं इन पर्सनल रिश्तों से दूर जा रहा हूं। अब से मेरे परिवार के साथ मेरी बातचीत पूरी तरह से प्रोफेशनल होगी। ये गुस्से में लिया निर्णय नहीं है, बल्कि ये फैसला मेरी लाइफ को ठीक करने के लिए और जिंदगी को दोबारा हासिल करने के लिया गया है। मैं अपने पास्ट को अपने फ्यूचर को छीनने नहीं दूंगा। मैं ईमानदारी, ताकत के साथ अपनी जिंदगी को दोबारा बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं। मां बोलीं- ये हमारे परिवार की आपस की बात है, ध्यान न दें अमाल का बयान सामने आने के बाद उनकी मां ज्योति मलिक ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, मुझे लगता है कि मीडिया को इसमें पड़ने की जरुरत नहीं है। मुझे बुरा नहीं लगा। ये हमारे परिवार की आपस की बात है, मीडिया इसमें ध्यान न दें। बताते चलें कि अमाल मलिक, सिंगर अरमान मलिक के छोटे भाई हैं। उनके पिता डबू मलिक भी पॉपुलर सिंगर रह चुके हैं। अमाल ने फिल्म हीरो के गाने ओ खुदा जैसे कई गानों को आवाज दी है। फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया के गाने आशिक सरेंडर हुआ और रॉय के गाने सूरज डूबा है के लिए कंपोजर ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिल चुका है। उन्होंने सलमान खान की जय हो और खूबसूरत के लिए भी कंपोजिशन किया है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
‘प्रभास की शादी की खबरें महज अफवाह’:एक्टर की टीम बोली- इसे नजरअंदाज करें; बिजनेसमैन की बेटी के साथ थी अरेंज मैरिज की चर्चा
राम चरण के बर्थडे पर ‘RC16’ का फर्स्ट लुक आउट:मुंह में जलती बीड़ी और तीखे तेवर में दिखे एक्टर, अल्लू अर्जुन से हो रही तुलना
‘सिकंदर’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान से पूछा सवाल:शाहरुख-आमिर को उनकी गौरी मिली, आपको कब मिलेगी; एक्टर ने हंसकर दिया जवाब