अमिताभ-जया की शादी कराने से पंडित ने किया था मना:कहा- अमिताभ बंगाली ब्राह्मण नहीं हैं, बाद में किसी तरह राजी हुए

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने 1973 में शादी की थी। ऐसा कहा जाता था कि जया बच्चन के पिता पत्रकार तरुण कुमार भादुड़ी दोनों की शादी के खिलाफ थे। हालांकि, एक रिपोर्ट के मुताबिक जया के पिता को उनकी शादी से कोई ऐतराज नहीं था, लेकिन पंडित नहीं चाहते थे कि अमिताभ और जया की शादी हो। अमिताभ-जया की शादी को रखा गया था गुप्त
दरअसल, 1989 में इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया के लिए जया बच्चन के पिता तरुण भादुड़ी ने एक लेख लिखा था। जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे जया और अमिताभ बच्चन की शादी हुई थी। उन्होंने लिखा था, ‘एक दिन अमिताभ ने जया की मां को कॉल किया और शादी की जानकारी देते हुए उन्हें तुरंत मुंबई बुलाया। अगले ही दिन हम सब मुंबई पहुंच गए। मालाबार हिल्स में हमारे दोस्त रहते हैं तो वहीं पर दोनों की शादी की तैयारियां की गई थी। इस शादी को पूरी तरह से गुप्त रखा गया था।’ बिग बी के बंगाली ब्राह्मण न होने से पंडित को थी आपत्ति
उन्होंने आगे लिखा था, ‘मैं तो नास्तिक हूं, लेकिन जया की मां चाहती थीं कि ये शादी बंगाली रीति रिवाज से हो। पहले तो बंगाली पंड़ित मिल नहीं रहा था, बड़ी मुश्किल से जब एक बंगाली पंड़ित मिला तो उसने दोनों की शादी कराने से मना कर दिया, क्योंकि अमिताभ बंगाली ब्राह्मण नहीं हैं। हालांकि, बाद में जैसे-तैसे यह मामला सुलझ गया। अमिताभ ने भी सभी रीति रिवाज को बखूबी निभाया। शादी के अगले दिन अमिताभ लंदन चले गए, जब वापस आए तो भोपाल में रिसेप्शन रखा गया। वहां पर भी अमिताभ ने वो सब किया जो उनसे कहा गया था।’ जया के पिता को शादी से नहीं थी कोई दिक्कत
जया के पिता ने बेटी की शादी पर नाराज होने वाली खबर पर अपना रिएक्शन भी दिया था। उनका कहना था, ‘मुझे एक कारण बताइए कि जो मैं उन दोनों की शादी का विरोध करता। अमिताभ एक बहुत अच्छे इंसान हैं। मुझे बेटी पर पूरा यकीन था कि वो कभी भी किसी आम इंसान के प्यार में नहीं पड़ेगी। उस वक्त कई ऐसे लोग थे जो कहते थे कि जया एक बड़ी स्टार थीं, जिस कारण अमिताभ उनसे शादी करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं है। अमिताभ ने अपनी बड़ी फिल्म जंजीर की रिलीज तक का इंतजार किया। हालांकि, जया तो वैसे भी उनसे शादी कर लेतीं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Related Post