January 19, 2025
अमिताभ बच्चन की नातिन ने Iim अहमदाबाद में एडमिशन लिया:दो साल Mba करेंगी नव्या, मां श्वेता ने कहा तुम मुझे हमेशा प्राउड फील करवाती हो

अमिताभ बच्चन की नातिन ने IIM अहमदाबाद में एडमिशन लिया:दो साल MBA करेंगी नव्या, मां श्वेता ने कहा- तुम मुझे हमेशा प्राउड फील करवाती हो

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने IIM अहमदाबाद में एडमिशन लिया है। नव्या ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी। नव्या ने लिखा, सपने सच होते हैं। अगले दो साल, बेहतरीन लोगों और फैकल्टी के साथ बीतेंगे। नव्या ने पोस्ट में भी बताया कि उन्होंने ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन लिया है जो कि 2026 में पूरा होगा। यह एक MBA प्रोग्राम है जिसे बिजनेस प्रोफेशनल्स ऑन कैंपस, इन पर्सन सेशन और ऑनलाइन भी कर सकते हैं। श्वेता बच्चन ने दी बधाई नव्या की पोस्ट पर उनकी मां श्वेता बच्चन नंदा ने भी रिएक्ट किया। उन्होंने लिखा, तुम मुझे हमेशा प्राउड फील करवाती हो बेबी। इसके अलावा नव्या को सुहाना खान, अनन्या पांडे, शनाया कपूर। जोया अख्तर, करिश्मा कपूर ने भी सोशल मीडिया पर बधाई दी। न्यूयॉर्क में पढ़ी हैं नव्या नव्या ने न्यूयॉर्क की फोरडम यूनिवर्सिटी से डिजिटल टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है। साथ ही वो प्रोडक्ट मार्केटिंग और स्ट्रैटेजिक ग्रोथ में एक्सपर्ट हैं। नव्या आरा हेल्थ की को-फाउंडर भी हैं, जो एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। ये प्लेटफॉर्म वुमन हेल्थ पर फोकस्ड है। 26 साल की नव्या की पर्सनल लाइफ की बात करें तो काफी वक्त से ‘गली बॉय’ फेम एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ जोड़ा जा रहा है। पिछले दिनों ये भी खबरें आई थीं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.