साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की अगली फिल्म ‘वेट्टैयन’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। खास बात यह है कि इस फिल्म में रजनी के साथ अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे। यह अमिताभ की पहली तमिल फिल्म है। वहीं इसके जरिए वो रजनीकांत के साथ 33 साल बाद काम करते नजर आएंगे। दोनों ने आखिरी बार 1991 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम’ में साथ काम किया था। ट्रेलर में दिखा रजनी का एक्शन अवतार
2 मिनट 39 सेकेंड के इस ट्रेलर में भरपूर सस्पेंस, थ्रिलर और एक्शन है। कहानी एक ऐसे ऑफिसर की है जो मुजरिम को सजा दिलाना चाहता है। ट्रेलर में सुपरस्टार रजनी अपने पुराने एक्शन अंदाज में गुंडों को पीटते नजर आए। उनके अलावा इसमें अमिताभ बच्चन, फहाद फासिल और राणा दग्गुबाती भी अहम रोल में नजर आएंगे। इसमें मंजू वारियर, रितिका सिंह, दुशारा विजयन और किशोर जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं। अमिताभ के बर्थडे से एक दिन पहले होगी रिलीज
यह फिल्म अमिताभ बच्चन के 82वें जन्मदिन से एक दिन पहले 10 अक्टूबर को वर्ल्डवाइड थिएटर्स में रिलीज होगी। इसे तमिल, तेलुगू, हिंदी और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का निर्देशन टी.जे. गनानावेल ने किया है। वर्कफ्रंट पर जहां अमिताभ को ‘वेट्टैयन’ के अलावा ‘आंख मिचौली 2’ में देखा जाएगा। वहीं रजनीकांत के पास इसके अलावा ‘कुली’ टाइटल फिल्म है। यह 2025 में रिलीज होगी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
फवाद खान ने पहलगाम आतंकी हमले को कहा घिनौना:हानिया आमिर बोलीं- दर्द की कोई भाषा नहीं, FWICE ने लगाया पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन
पैपराजी पर फूटा सिद्धार्थ मल्होत्रा का गुस्सा:कहा- आप लोग ठीक से व्यवहार करें, पीछे हटें, यूजर बोले- बिल्कुल सही किया
बेटी के मरने की दुआ मांगती थीं मौसमी चटर्जी:कहा- उसने गलती की और खामियाजा भुगता, नाराजगी में आखिरी बार देखने भी नहीं पहुंची थीं