November 23, 2024
अमिताभ बच्चन की पहली सैलरी 400 रुपए थी:बिग बी बोले एक कमरे में हम 8 लोग रहते थे, जमीन पर भी सोना पड़ा

अमिताभ बच्चन की पहली सैलरी 400 रुपए थी:बिग बी बोले- एक कमरे में हम 8 लोग रहते थे, जमीन पर भी सोना पड़ा

अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया है कि उनकी पहली कमाई महज 400 रुपए थी। उन्होंने कहा कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें भी बहुत संघर्ष करना पड़ा था। वे एक छोटे से कमरे में 8 लोग के साथ रहते थे। टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) 16 के हालिया एपिसोड में महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन (MPSC) के एस्पिरेंट ने बिग बी से अपने संघर्ष के दिनों की बात की। उन्होंने कहा कि जब वे पुणे आए थे, तब वे 8 लोग के साथ एक कमरे में रहते थे। इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘इसमें कोई आश्चर्य नहीं है। जब हम कॉलेज से पढ़ाई खत्म करके नौकरी ढूंढने निकले थे, तब हमें कोलकाता में 400 रुपए महीने की सैलरी पर नौकरी मिल गई थी। वहां पर हम 8 लोग एक कमरे में रहते थे।’ बिग बी बोले- हम थे 8 लोग, लेकिन पलंग सिर्फ 2 थे एक्टर ने आगे कहा, ‘बहुत मजा आता था। हम 8 लोग थे, लेकिन पलंग 2 थे। जमीन पर सोना पड़ता था। हालांकि, आपस में खुश रहते थे। आपस में झगड़ा होता था कि आज इधर सोएंगे, कौन पलंग पर सोएगा, कौन बिस्तर पर रहेगा। 2000 में बिग बी ने टेलीविजन में डेब्यू किया था अमिताभ बच्चन ने 2000 में शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के साथ छोटे पर्दे पर दस्तक दी थी। उन्होंने इस गेम शो के 2007 के सीजन को छोड़कर सभी की होस्टिंग की है। 2007 के सीजन की होस्टिंग शाहरुख खान ने की थी। फिल्मों की बात करें तो बिग बी को हाल ही में फिल्म कल्कि में देखा गया था। वहीं आने वाले दिनों में वे रिभु दासगुप्ता की कोर्टरूम ड्रामा सेक्शन 84 और टीजे ज्ञानवेल की एक्शन ड्रामा वेट्टैयान में दिखाई देंगे।

अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया है कि उनकी पहली कमाई महज 400 रुपए थी। उन्होंने कहा कि करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें भी बहुत संघर्ष करना पड़ा था। वे एक छोटे से कमरे में 8 लोग के साथ रहते थे। टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) 16 के हालिया एपिसोड में महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमीशन (MPSC) के एस्पिरेंट ने बिग बी से अपने संघर्ष के दिनों की बात की। उन्होंने कहा कि जब वे पुणे आए थे, तब वे 8 लोग के साथ एक कमरे में रहते थे। इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा, ‘इसमें कोई आश्चर्य नहीं है। जब हम कॉलेज से पढ़ाई खत्म करके नौकरी ढूंढने निकले थे, तब हमें कोलकाता में 400 रुपए महीने की सैलरी पर नौकरी मिल गई थी। वहां पर हम 8 लोग एक कमरे में रहते थे।’ बिग बी बोले- हम थे 8 लोग, लेकिन पलंग सिर्फ 2 थे
एक्टर ने आगे कहा, ‘बहुत मजा आता था। हम 8 लोग थे, लेकिन पलंग 2 थे। जमीन पर सोना पड़ता था। हालांकि, आपस में खुश रहते थे। आपस में झगड़ा होता था कि आज इधर सोएंगे, कौन पलंग पर सोएगा, कौन बिस्तर पर रहेगा। 2000 में बिग बी ने टेलीविजन में डेब्यू किया था
अमिताभ बच्चन ने 2000 में शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के साथ छोटे पर्दे पर दस्तक दी थी। उन्होंने इस गेम शो के 2007 के सीजन को छोड़कर सभी की होस्टिंग की है। 2007 के सीजन की होस्टिंग शाहरुख खान ने की थी। फिल्मों की बात करें तो बिग बी को हाल ही में फिल्म कल्कि में देखा गया था। वहीं आने वाले दिनों में वे रिभु दासगुप्ता की कोर्टरूम ड्रामा सेक्शन 84 और टीजे ज्ञानवेल की एक्शन ड्रामा वेट्टैयान में दिखाई देंगे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.