ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बन गई है। जहां पाकिस्तान लगातार ड्रोन और मिसाइल से हमले हो रहे हैं और भारत इन हमलों को विफल कर रहा है। बीते दिन इंडियन प्रीमियर लीग का मैच बीच में रोका गया था, अब सिंगर अरिजीत सिंह का अबू धाबी में होने वाला कॉन्सर्ट भी रद्द कर दिया गया है। हालांकि सिंगर ने आश्वासन दिया है कि वो टिकट के पूरे पैसे रिफंड करेंगे। अरिजीत सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस को ये जानकारी देते हुए लिखा है, डियर फैंस, हाल ही में हुई घटनाओं के चलते हमने अबू धाबी में होने वाले अरिजीत सिंह लाइफ कॉन्सर्ट को पोस्टपोन करने का मुश्किल फैसला लिया है। ये 9 मई 2025 के लिए एतिहाद अरेना, यस आइलैंड में शेड्यूल था। इस समय हम आपके धैर्य, सपोर्ट और समझ की सराहना करते हैं। हम नए वेन्यू और तारीफ पर काम कर रहे हैं और जल्द ही इसकी अनाउंसमेंट करेंगे। सभी खरीदी गईं टिकटें अगले कॉन्सर्ट में वैलिड रहेंगी या फिर आप 7 दिन के अंदर पूरा रिफंड ले सकते हैं। आपके लगातार प्यार सपोर्ट के लिए शुक्रिया। भड़के फैंस, कहा- होटल, फ्लाइट टिकट में बड़ा खर्चा हुआ अरिजीत सिंह का शो पोस्टपोन होने से कुछ फैंस भड़क गए हैं। एक फैन ने उनकी पोस्ट पर लिखा है, हैलो अरिजीत, हम ईरान से आए हैं, हमने टिकट, होटल और फ्लाइट में काफी पैसे लगाए हैं। हमने अपने दूसरे प्लान भी कैंसिल कर दिए थे। अब हम क्या करें। इसका जिम्मेदार कौन है। हम सिर्फ आपके लिए आए थे। वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है, कॉन्सर्ट के एक दिन पहले ये अनाउंस करना बेहद गलत है। हम पहले ही पहुंच चुके थे और यहां इंतजार कर रहे थे। कम से कम इसे जल्दी शेड्यूल करिए, लेकिन कॉन्सर्ट करिए। एक यूजर ने भड़ककर लिखा है, एक दिन पहले अनाउंस करना एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। हम अलग-अलग देशों से आए हैं आपका कॉन्सर्ट अटेंड करने के लिए। हमें एयरलाइन टिकट और होटल बुकिंग का रिफंड कौन देगा।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर