April 13, 2025

अल्लू अर्जुन और एटली पर पोस्टर चुराने का आरोप:फैंस बोले- कुछ तो ऑरिजनल करना चाहिए, फिल्म शुरू तक नहीं हुई और नकल कर ली

अल्‍लू अर्जुन और डायरेक्टर एटली ने हाल ही में एक-साथ काम करने की अनाउंसमेंट की थी। मंगलवार, 08 अप्रैल को अल्लू अर्जुन के बर्थडे के मौके पर फिल्म का पोस्टर और एक वीडियो रिलीज किया गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस भड़क उठे और फिल्म को हॉलीवुड की कॉपी बता दिया। हॉलीवुड मूवी का पोस्टर चोरी करने का आरोप सन पिक्चर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया था, इसमें एटली और अल्लू अर्जुन अपने नए प्रोजेक्ट के लिए साथ नजर आ रहे हैं। अनाउंसमेंट के बाद से ही फिल्‍म विवादों में घ‍िर गई। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि यह हॉलीवुड की ब्‍लॉकबस्‍टर टिमोथी शैलमेट की फिल्‍म ‘ड्यून’ की कॉपी है। फैंस ने कहा- अभी फिल्म शुरू नहीं हुई और नकल कर ली सोशल मीडिया पर लोग गुस्सा जाहिर करते हुए कमेंट कर रहे है कि कुछ तो ऑरिजनल रखना चाहिए। एक एक्स यूजर ने लिखा, ‘मेरे भाई यह अभी शुरू भी नहीं हुई है और आपने ‘ड्यून’ का पोस्टर चुरा लिया है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, हमारे देश में इतने बेहतरीन लोग हैं, तो फिर हम दूसरे लोगों को कॉपी क्यों करें और अगर आप करते हैं, तो इतने बेशर्म क्यों? इसमें कोई शक नहीं है कि पोस्टर अच्छा लग रहा है, इसलिए शायद उन्हें लगा कि रिस्क ले सकते हैं। ‘हॉलीवुड की फिल्मों का मिक्सचर बनाया है’ एक यूजर ने फिल्म के पोस्टर को शेयर करते हुए कहा कि यह ‘ड्यून’ नहीं, बल्‍क‍ि ‘इंटरस्टेलर’ की कॉपी है। यूजर ने लिखा, ‘बहुत यकीन है कि उन्होंने इंटरस्टेलर, ड्यून, स्टार वार्स सबका मिक्‍सचर बनाया है। लेकिन कोई बात नहीं, अगर एटली इसे अच्छी तरह से प्रजेंट कर सकते हैं, तो मैं इसे देखने के लिए बैठा हूं।’ एक यूजर ने लिखा, फिल्म शुरू नहीं हुई और पहले ही चोरी। हालांकि, इस पूरे विवाद पर अल्लू अर्जुन, एटली या फिर सन पिक्‍चर्स की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हॉलीवुड के VFX आर्टिस्ट ने की तारीफ रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्‍लू अर्जुन और एटली की यह फिल्‍म एक साइंस-फिक्शन होगी। इसके VFX सुपरवाइजर जेम्स मैडिगन हैं, इन्होंने ‘आयरन मैन 2’ और ‘ट्रांसफॉर्मर्स: राइज ऑफ द बीस्ट्स’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। जेम्‍स ने इस प्रोजेक्‍ट पर कहा, ‘मैंने अभी-अभी स्क्रिप्ट पढ़ी है, और मुझे कहना होगा कि यह बहुत अच्छी स्क्रिप्ट है, मेरा सिर अभी भी घूम रहा है।’ वहीं, स्पेक्ट्रल मोशन के क्रिएटिव डायरेक्‍टर माइक एलिजाल्डे ने कहा, ‘मैंने अब तक जितनी भी स्क्रिप्ट पढ़ी है, सच में यह सबसे अलग है। किरण राव की लापता लेडीज पर भी कहानी चोरी का आरोप इससे पहले हाल ही में किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ पर भी कहानी चोरी करने के आरोप लगे थे। सोशल मीडिया पर लोग कह रहे थे कि फिल्म लापता लेडीज की स्टोरी फैब्रिस ब्रैक की अरबी शॉर्ट फिल्म बुर्का सिटी से कई हद तक मिलती-जुलती है। जबकि लापता लेडीज के राइटर बिप्लब गोस्वामी ने कहानी चोरी करने के आरोपों को नकार दिया था। वहीं, बुर्का सिटी के डायरेक्टर फैब्रिस ब्रैक ने अपनी शॉर्ट फिल्म और किरण राव की लापता लेडीज के बीच सिमिलैरिटी पर IFP से कहा था कि सिमिलैरिटी के बारे में पता चलने तक उन्होंने लापता लेडीज नहीं देखी थी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.