फिल्म पुष्पा 2 से इतिहास रचने के बाद अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस को एक खास तोहफा दिया है। जन्मदिन के मौके पर उन्होंने अपनी अगली फिल्म का ऐलान किया है। इस बार वह डायरेक्टर एटली के साथ पहली बार काम करने जा रहे हैं। सन पिक्चर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें एटली और अल्लू अर्जुन अपने नए प्रोजेक्ट के लिए साथ नजर आ रहे हैं। एटली करेंगे फिल्म का डायरेक्शन इस वीडियो में फिल्म साइन करने से लेकर लॉस एंजिल्स में वीएफएक्स स्टूडियो का उनका दौरा भी दिखाया गया है। सबसे पहले अल्लू अर्जुन को चेन्नई में प्रोडक्शन हाउस के ऑफिस की ओर जाते हुए दिखाया गया है, जहां वह डायरेक्टर एटली और प्रोड्यूसर कलानिधि मारन से मिलते हैं। तीनों मिलकर चर्चा करते हैं और फिर इस प्रोजेक्ट पर साइन करते हैं। हॉलीवुड के आर्टिस्ट से की मुलाकात इसके बाद अल्लू अर्जुन और एटली लॉस एंजिल्स में वीएफएक्स स्टूडियो जाते हैं। वहां वे दोनों आयरनहेड स्टूडियो के सीईओ और आर्ट डायरेक्टर जोस फर्नांडीज और वीएफएक्स सुपरवाइजर जेम्स मैडिगन से मिलते हैं, जिन्हें स्पाइडर-मैन और कैप्टन अमेरिका जैसी फिल्मों में ग्राफिक्स के लिए जाना जाता है। इस दौरान जेम्स मैडिगन ने कहा कि जब उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी, तो उनका दिमाग घूम गया। इसके बाद से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म में हॉलीवुड के स्तर के ग्राफिक्स देखने को मिल सकते हैं। फिल्म का नाम- ‘एए22-ए6’ अल्लू अर्जुन की यह 22वीं और एटली की छठी फिल्म है, इसलिए अस्थायी तौर पर फिल्म को ‘AA22-A6’ का हैशटैग दिया गया है। इस फिल्म का निर्देशन एटली करेंगे, जबकि कलानिधि मारन इसके प्रोड्यूसर हैं। ————— बॉलीवुड की ये खबर भी पढ़ें.. अल्लू अर्जुन @43, प्यार में नेहा शर्मा से मिला धोखा:नयनतारा ने की सरेआम बेइज्जती, कजन राम चरण से हुई दुश्मनी; जानें उनकी अनसुनी कहानी पैन इंडिया स्टार अल्लू अर्जुन आज 8 अप्रैल को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं। अल्लू अर्जुन न सिर्फ साउथ, बल्कि पूरे देश के फेवरेट स्टार बन चुके हैं। एक्टर ने मात्र दो साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट तेलुगु फिल्म ‘विजेता’ से डेब्यू किया। पूरी खबर पढ़ें..बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
अनुराग कश्यप के खिलाफ इंदौर में भी शिकायत दर्ज:आरोप है कि उनके आपत्तिजनक बयानों से ब्राह्मण समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची
परिणीति चोपड़ा शिमला पहुंची:वेब सीरीज की कर रही शूटिंग, प्रशंसकों की लगी भीड़
इमरान खान से तलाक पर अवंतिका ने तोड़ी चुप्पी:कहा- लगा था अगर शादी टूटी तो मर जाऊंगी, ऐसे रोई जैसे किसी की मौत हो गई है