राजस्थान में होने वाले आईफा अवॉर्ड शो के प्रचारकों में शामिल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा को आईफा से बाहर कर दिया गया है। अब वह आधिकारिक रूप से आईफा प्रचारकों की सूची में शामिल नहीं हैं। इंडियाज गॉट लेटेंट शो में अश्लील टिप्पणी करने के बाद अपूर्वा मखीजा का विरोध शुरू हो गया था। वह 20 फरवरी को आईफा शो के लिए उदयपुर में शूटिंग करने वाली थीं। इसका राजपूत करणी सेना ने विरोध शुरू कर दिया था। राजपूत करणी सेना ने चेतावनी दी- अश्लीलता फैलाने वाले लोगों का विरोध नहीं करेंगे, इनको यहां जूते मारेंगे। डबोक एयरपोर्ट की धरती पर ये उतरेंगे, वहीं से इनका बहिष्कार होना शुरू हो जाएगा। इन्हें एयरपोर्ट के बाहर नहीं आने देंगे, नहीं तो परिणाम बहुत भयंकर होगा और इसका जिम्मेदार टूरिज्म डिपार्टमेंट होगा। अपूर्वा मखीजा के 27 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स
राजस्थान में पहली बार आईफा (इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी) अवॉर्ड का आयोजन हाेने जा रहा है। पर्यटन विभाग के साझे में यह आयोजन 8 और 9 मार्च को जयपुर में होगा। इस मेगा ईवेंट से पहले प्री ईवेंट ट्रेजर हंट किया जा रहा है। अपूर्वा मखीजा और अली फजल भी इसी ट्रेजर हंट इवेंट का हिस्सा थे। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा के इंस्टाग्राम पर 27 लाख फॉलोअर्स हैं। वे कई ईवेंट और पॉडकास्ट में हिस्सा ले चुकी हैं। यूट्यूबर अपूर्वा मखीजा और मिर्जापुर सीरीज में गुड्डू पंडित का रोल प्ले करने वाले अली फजल आईफा शो के लिए 20 फरवरी काे लेकसिटी में शूटिंग करने वाले थे। यहां उदयपुर के सिटी पैलेस, अमराई घाट, पिछोला झील में वीडियो शूट होने वाला था। विवाद बढ़ने पर आईफा प्रचारकों की लिस्ट से अपूर्वा का नाम हटा दिया गया है। 8 फरवरी को रिलीज हुआ था एपिसोड
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का शो है, जिस पर विवाद हो रहा है। यह एपिसोड 8 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। इस शो में बोल्ड कॉमेडी कंटेंट होता है। इस शो के दुनियाभर में 73 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। इस शो में पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर ऐसी बातें कही गईं, जिनका जिक्र दैनिक भास्कर यहां नहीं कर सकता है। समय रैना के इस शो के हर एपिसोड को यूट्यूब पर औसतन 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलते हैं। समय और बलराज घई को छोड़कर इस शो के हर एपिसोड में जज बदलते रहते हैं। हर एपिसोड में नए कंटेस्टेंट को परफॉर्म करने का मौका मिलता है। कंटेस्टेंट को अपना टैलेंट दिखाने के लिए 90 सेकेंड दिया जाता है। करणी सेना ने चेतावनी देते हुए कही ये 4 बड़ी बातें… 1. शूटिंग के लिए मेवाड़ की धरती पर लेकर आ रहे
उदयपुर में अपूर्वा मखीजा की 20 फरवरी को होने वाली शूटिंग का राजपूत करणी सेना ने विरोध शुरू कर दिया। राजपूत करणी सेना के संभाग प्रमुख डॉ. परमवीर सिंह दुलावत ने कहा- ये लोग अपने आपको सुपरस्टार बनाने के लिए सोशल मीडिया पर धर्म, संस्कृति और संस्कारविहीन वीडियो जारी कर रहे हैं। पर्यटन विभाग इनको आईफा अवॉर्ड को लेकर शूटिंग के लिए मेवाड़ की धरती पर लेकर आ रहे हैं। 2 . विरोध नहीं करेंगे, इनको यहां जूते मारेंगे
संभाग प्रमुख डॉ. परमवीर सिंह दुलावत ने चेतावनी देते हुए कहा- हम जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं। अश्लीलता फैलाने वाले और असंस्कारी लोगों का विरोध नहीं करेंगे, इनको यहां जूते मारेंगे। डबोक एयरपोर्ट की धरती पर ये उतरेंगे, वहीं से इनका बहिष्कार होना शुरू हो जाएगा। पर्यटन विभाग से आग्रह है कि हम कोई ऐसा कदम उठाए, उससे पहले ये मेवाड़ की धरती पर नहीं आने चाहिए। 3. इनको यहां नानी याद दिला देंगे
दुलावत ने कहा- मुंबई में चैनल पर अश्लीलता फैलाने वाले यदि यहां आ गए तो इन्हें जीवन में ऐसा सबक सिखाएंगे कि इनको यहां नानी याद दिला देंगे। ऐसे असंस्कारी लोगों को महाराणा प्रताप की धरती पर लाने की जरूरत नहीं है। इनको तत्काल रोका जाए। इन्हें एयरपोर्ट के बाहर नहीं आने देंगे, नहीं तो परिणाम बहुत भयंकर होगा और इसका जिम्मेदार टूरिज्म डिपार्टमेंट होगा। 4. युवाओं में गंद फैला रहे
राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत ने कहा- अपूर्वा मखीजा जैसे लोग जो हमारे समाज में युवाओं में गंद फैला रहे हैं, इन्हें करणी सेना सुधारना जानती है। पेरेंट्स पर भद्दे कमेंट्स को लेकर कोटा में FIR
इंडियाज गॉट लेटेंट शो में पेरेंट्स पर भद्दे कमेंट्स के मामले में कोटा में वकीलों ने यूट्यूबर समय रैना, रणवीर अलाहबादिया, आशीष चंचलानी और अपूर्वा माखीजा के खिलाफ परिवाद दिया है। वकीलों ने कहा-कॉमेडी के नाम पर समाज में अश्लीलता व ऑब्सेनिटी का प्रसार किया है। ये देश की सामाजिक व्यवस्था और नैतिक मूल्यों पर प्रहार है, जिसका खामियाजा लम्बे समय में समाज में देखने को मिलता है। कोटा के नयापुरा थाने में वकील रितेश गुर्जर, हेमलता शर्मा, यश कुमार नागर, विश्वास शक्तावत, अरविंद राठौर, रुखसार सैयद ने परिवाद दिया है। पढ़े पूरी खबर… इस बार IIFA राजस्थान में; जानें क्या होगा खास… राजस्थान के 7 शहरों में होगा ट्रेजर हंट
उदयपुर के अलावा जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, भरतपुर, कोटा और जयपुर शहर को प्री ईवेंट ट्रेजर हंट की शूटिंग के लिए चुना गया है। इसके तहत 11 फरवरी से फिल्म सेलिब्रिटी, कंटेंट क्रिएटर व इन्फ्लुएंसर शूटिंग शुरू कर चुके हैं। जैसलमेर में अभिनेत्री निम्रत कौर व इन्फ्लुएंसर साहिबा बाली 10 व 11 फरवरी को शूटिंग पूरी की। बीकानेर में 12-13 फरवरी को अभिनेता अभिषेक बनर्जी व इन्फ्लुएंसर बरखा सिंह ने शूटिंग की। जोधपुर में 15-16 फरवरी को एक्टर विजय वर्मा व कंटेंट क्रिएटर नील सालेकर, भरतपुर में 25-26 फरवरी को अभिनेता अपार शक्ति खुराना व पारुल गुलाटी, कोटा में 2-3 मार्च को अभिनेता जयदीप अहलावत व जयपुर में 6-7 मार्च को आयशा अहमद यह काम करेंगे और पर्यटन को प्रमोट करेंगे। 2 दिन तक आयोजन, 100 सितारे जुटेंगे, टूरिज्म पॉलिसी जारी होगी
जयपुर के जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर(JECC) में होने वाले इस समारोह में बॉलीवुड के 100 से ज्यादा सितारे आएंगे। अवॉर्ड के 25 साल पूरे हाेने पर इस शो की थीम सिल्वर इज द न्यू गोल्ड रखी गई है। पहले दिन 8 मार्च को आईफा डिजिटल अवॉर्ड को एक्टर अपार शक्ति खुराना होस्ट करेंगे। दूसरे दिन 9 मार्च को मुख्य अवॉर्ड्स कार्तिक आर्यन व करन जौहर होस्ट करेंगे। शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर, कृति सेनन, नोरा फतेही जैसे सितारे प्रस्तुति देंगे। स्टेज राजस्थानी कला-संस्कृति की थीम पर बनेगा। शो के दौरान राजस्थान टूरिज्म पॉलिसी भी जारी होगी …. IIFA अवॉर्ड से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए… 1. राजस्थान के किले पर ‘पार्टनर’ ढूंढेंगी बॉलीवुड एक्ट्रेस:कोटा में टास्क पूरा करेंगे ‘पाताललोक’ के हाथीराम चौधरी, बीकानेर-भरतपुर में होंगे ‘स्त्री-2’ के एक्टर आईफा अवॉर्ड-2025 के लिए पूरा बॉलीवुड 8 और 9 मार्च को जयपुर में होगा। इंडियन फिल्म अकादमी (IIFA) अवॉड्र्स अपनी सिल्वर जुबली को खास बनाने के लिए पहली बार अनोखा ‘ट्रेजर हंट’ राजस्थान से करने जा रही है। मशहूर बॉलीवुड सितारे 6 शहरों में घूमकर राजस्थान के पर्यटन को प्रमोट करेंगे। (पढ़ें पूरी खबर ) 2. जयपुर में आईफा अवॉड्र्स का 1.5 लाख रुपए तक टिकट:सेलिब्रिटी का पर्सनल मैसेज मिलेगा; 20 में से 4 कैटेगरी के सभी टिकट बिके, जानिए रेट जयपुर में 8 और 9 मार्च को इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकादमी (IIFA) अवॉड्र्स होगा। जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में होने वाले अवॉर्ड समारोह के टिकट की कीमत 2,000 से 1.5 लाख रुपए तक रखी गई है। (पढ़ें पूरी खबर )बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
मूसेवाला की मां ने बेटों के नाम का टैटू बनवाया:बाजू पर दोनों की डेट ऑफ बर्थ, पैर गुदवाया; पंजाबी सिंगर इसपर गाना गा चुके
शीबा आकाशदीप ने बताया क्यों टूटी सैफ से दोस्ती:कहा- उनके कुत्ते ने मेरे कुत्ते को मार दिया; हादसे के बाद एक्ट्रेस ने रातोंरात घर बदला था
अमिताभ-संजय ने साथ में कोई सीन शूट नहीं किया:शूटआउट एट लोखंडवाला की शूटिंग का किस्सा, डायरेक्टर बोले- सेट पर दोनों अलग समय आते थे