January 20, 2025
असित मोदी और दिलीप जोशी के बीच सब ठीक:जेठालाल बोले मतभेद की खबरें महज अफवाह हैं, हमारे बीच कोई लड़ाई नहीं हुई

असित मोदी और दिलीप जोशी के बीच सब ठीक:जेठालाल बोले- मतभेद की खबरें महज अफवाह हैं, हमारे बीच कोई लड़ाई नहीं हुई

तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी शो हमेशा सुर्खियों में रहता है। इस बार शो कास्ट और मेकर्स के बीच झगड़े को लेकर चर्चा में है। दरअसल, तारक मेहता के उल्टा चश्मा के जेठालाल गड़ा यानी दिलीप जोशी और शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के बीच आपसी मतभेद की खबरें कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चल रही हैं। लेकिन अब दिलीप जोशी ने रिएक्शन दिया है। दिलीप जोशी ने न्यूज18 से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा जो भी खबरें मीडिया में आ रही हैं, वो सब अफवाहें हैं। मेरे और असित भाई के बीच कोई लड़ाई नहीं हुई है। ये सभी खबरें अफवाह है – दिलीप जोशी दिलीप ने असित मोदी को लेकर कहा- असित भाई और शो को किसी तरह से बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। ऐसी चीजों को बार-बार देखने से दुख होता है। मुझे हैरानी होती कि कुछ लोग शो की सफलता से खुश नहीं हैं। मुझे नहीं पता कि इन अफवाहों को फैलाने के पीछे कौन है, लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि मैं इस शो का हिस्सा हूं, मैं हर दिन शो के लिए उसी प्यार और जुनून के साथ काम कर रहा हूं। मैं ये शो छोड़ कर कहीं नहीं जा रहा हूं। मैं इतने लंबे समय से इस शो का हिस्सा रहा हूं और आगे भी इसका हिस्सा बना रहूंगा। क्या है पूरा मामला ? न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक ये पूरा मामला इसी साल अगस्त का है। खबरें थीं कि दोनों के बीच यह लड़ाई छुट्टियों के लेकर हुई थी। दरअसल, दिलीप जोशी ने असित मोदी से कुछ दिनों की छुट्टी मांगी थी, लेकिन असित मोदी ने उनसे बात नहीं की। उसी दिन कुश शाह यानी गोली का आखिरी दिन था। दिलीप जोशी उस दिन असित मोदी से बात करने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन वो आए और सीधा कुश से मिलने चले गए। जिससे दिलीप जोशी को गुस्सा आ गया। कहा जा रहा है कि बात इतनी बढ़ गई थी कि दिलीप जोशी ने उनका कॉलर पकड़ लिया और शो को छोड़ने की धमकी दे दी थी। इससे पहले भी हुए हैं विवाद रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले भी दिलीप जोशी और असित मोदी के बीच मतभेद हुए हैं। शो की हांगकांग शूटिंग के दौरान भी दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ था, लेकिन उस दौरान गुरुचरण सिंह सोढ़ी ने दोनों के बीच सुलह करा दी थी। कई कलाकार छोड़ चुके हैं शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ करीब पिछले 16 साल से टीवी का पॉपुलर शो रहा है। दिलीप जोशी पहले दिन से ही शो का हिस्सा हैं। वहीं इस शो के कई सदस्य दिशा वकानी, राज अनादकट, भव्य गांधी, गुरुचरण सिंह और जेनिफर मिस्त्री शो को छोड़ चुके हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.