May 4, 2025

आदिवासी समुदाय पर टिप्पणी के बाद विजय देवरकोंडा की माफी:जनजाति का मतलब बताते हुए लिखा- ‘मैं उनका सम्मान करता हूं’

हाल ही में एक्टर विजय देवरकोंडा ने आदिवासी समुदाय को लेकर कुछ ऐसा कहा था, जिसके बाद उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज हुई थी। अब एक्टर ने इस पूरे मामले में सफाई देते हुए माफी मांग लगी है। एक्टर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए मामले पर खेद जताया है। विजय लिखते हैं- ‘मेरी जानकारी में आया है कि रेट्रो ऑडियो लॉन्च इवेंट के दौरान मैंने जो टिप्पणी की उस पर कुछ लोगों ने अपनी चिंता जाहिर की है। मैं ईमानदारी से कहना चाहता हूं कि किसी भी समुदाय, खासकर के अनुसूचित जनजातियों को चोट पहुंचाने या निशाना बनाने का कोई इरादा नहीं था। मैं उनका गहरा सम्मान करता हूं और हमारे देश का अभिन्न अंग मानता हूं।’ विजय आगे लिखते हैं कि वह उस कार्यक्रम में भारतीयों के बीच एकता के बारे में बात कर रहे थे। ‘मैं एकता के बारे में बोल रहा था कि कैसे भारत एक है। हमारे लोग एक हैं और कैसे हमें एक साथ मिलकर आगे बढ़ना चाहिए।’ उन्होंने लिखा, ‘मैं किस दुनिया में ऐसा करूंगा, जब हम सभी को एक देश के रूप में एकजुट रहने का आग्रह करते हुए, भारतीयों के किसी भी समूह के खिलाफ जानबूझकर भेदभाव करूं, जिन्हें मैं अपना परिवार, अपने भाई की तरह मानता हूं।’ विजय ने यह भी बताया कि जब उन्होंने जनजाति शब्द का प्रयोग किया तो उनका क्या मतलब था। अभिनेता ने लिखते हैं, ‘मैंने ‘जनजाति’ शब्द का इस्तेमाल ऐतिहासिक और डिक्शनरी सेंस में किया था। जो सदियों पहले के उस समय को डिस्क्राइब करता है, जब ग्लोबली ह्यूमन सोसाइटी जनजातियों और कुलों में संगठित था, जो अक्सर संघर्ष में रहते थे।’ अपनी सफाई में विजय ने अंग्रेजी डिक्शनरी के हिसाब से जनजाति का मतलब भी बताया है। उन्होंने कहा, ‘अंग्रेजी शब्दकोष के अनुसार, ‘जनजाति’ का अर्थ है- ‘पारंपरिक समाज में एक सामाजिक विभाजन जिसमें सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक या रक्त संबंधों से जुड़े परिवार या समुदाय शामिल होते हैं, जिनकी एक समान संस्कृति और बोली होती है। अगर मेरे मैसेज का कोई हिस्सा गलत समझा गया है तो मैं दिल से माफी मांगता हूं।’ क्या था विजय देवरकोंडा का बयान रेट्रो प्री-रिलीज इवेंट में विजय देवरकोंडा ने पहलगाम हमले पर कहा था, कश्मीर में जो रहा है उसका समाधान ये है कि आतंकवादियों को पढ़ाया जाए और ये सुनिश्चित किया जाए कि उनका ब्रेनवॉश न हो। वो क्या हासिल करेंगे। कश्मीर भारत का है कश्मीर हमारा है। भारत को पाकिस्तान पर हमला करने की भी जरुरत नहीं है क्योंकि पाकिस्तानी अपनी सरकार से खुद ही तंग आ चुके हैं। अगर ये सब चलता रहा तो वो खुद ही उन पर हमला करेंगे। असल में 500 साल पहले जैसे आदिवासी लड़ते थे, ये लोग बिना बुद्धि और समझ के वैसे ही काम कर रहे हैं। बताते चलें कि विजय देवरकोंडा जल्द ही फिल्म किंगडम में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 30 मई को रिलीज होगी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.