आमिर खान की मूवी दंगल ने 2 हजार करोड़ कमाए थे, लेकिन जिस फोगाट फैमिली पर यह फिल्म बनीं, उन्हें सिर्फ 1 करोड़ रुपए मिले थे। ये खुलासा बबीता फोगाट ने एक निजी चैनल से बातचीत में किया। बबीता ने स्पष्ट किया कि इस मूवी से फाइनेंशियल तौर पर हमें कोई फायदा नहीं हुआ। मगर मेरे पापा (महावीर फोगाट) ने हमें एक ही चीज कही थी कि इन सब चीजों को छोड़ दीजिए, लोगों का प्यार सम्मान चाहिए। फिल्म के बाद लोगों ने हमें खूब प्यार दिया। पूरी कहानी ओरिजनल नहीं, आर्टिकल से फिल्म तक बात पहुंची
बबीता फोगाट से पूछा गया कि क्या दंगल फिल्म की पूरी कहानी ओरिजनल है। इस पर बबीता ने कहा कि 90% कहानी सही है। 10% मूवी को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए कुछ डाला गया। बबीता ने कहा कि फिल्म में देखकर उन्हें बचपन याद आया। डायरेक्टर नीतेश तिवारी ने पहले स्टोरी बताई। पापा-मम्मी और भाई-बहनों को कहानी सुनाई थी। हमारे बारे में एक आर्टिकल छपा था। उसे पढ़कर नीतेश की टीम ने हमसे संपर्क किया था। तब हम पटियाला कैंप में थे। उस टाइम उन्होंने डॉक्यूमेंट्री बनाने की बात कही थी। हालांकि कहानी के बाद उन्होंने कहा कि इस पर फिल्म बनाएंगे। हमारा नाम बदलना चाहते थे, पापा सहमत नहीं हुए
फिल्म में उनका रोल कौन करेगा, इसको लेकर हमसे सलाह नहीं थी। बबीता ने कहा कि जब फिल्म बन रही थी तो रोल से हमारा नाम हटाने की भी बात चल रही थी। आमिर खान की टीम से नाम बदलने के लिए फोन आया था लेकिन पापा ने इससे मना कर दिया। उन्होंने कहा कि फिल्म बनेगी तो असली नाम से बनेगी। आमिर की टीम ने एकेडमी खोलने की बात कही थी
बबीता फोगाट ने कम पैसे मिलने के बाद मूवी के हिट होने के बाद भी कोई और रुपए न मिलने के बारे में कहा कि उस वक्त आमिर खान की टीम से भी एकेडमी खोलने के लिए बात हुई थी लेकिन नहीं खुली। अगर हम बहुत अच्छी एकेडमी भी खोलते तो 5-6 करोड़ रुपए ही खर्च होते। पापा आज भी पहलवान तैयार कर रहे हैं। फोगाट फैमिली का संघर्ष दिखाया था
बता दें कि दंगल मूवी 2016 में रिलीज हुई थी। जिसमें महावीर फोगाट के बेटियों को रेसलर बनाने के संघर्ष को दिखाया गया था। मूवी में दिखाया गया था कि किस तरह गांव और परिवार वालों की खरी-खोटी सुनकर भी महावीर फोगाट ने बेटियों को पहलवान बनाया। उन्हें लड़कों के साथ दंगल लड़ाए। जिसके बाद गीता ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता। जिसमें बॉलीवुड के मिस्टर परफैक्शनिस्ट आमिर खान ने उनकी भूमिका निभाई थी। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। बबीता फोगाट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… बबीता फोगाट का साक्षी मलिक पर पलटवार:बोलीं-किताब के चक्कर में ईमान बेच गई, विनेश-बजरंग को विधानसभा-पद मिला, दीदी, तुम्हारा दर्द समझ सकती हूं हरियाणा की रेसलर साक्षी मलिक की ऑटोबायोग्राफी से शुरू हुआ विवाद थम नहीं रहा है। साक्षी मलिक ने आरोप लगाया था कि BJP नेता बबीता फोगाट ने उन्हें भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ आंदोलन के लिए उकसाया, इसकी परमिशन दिलाई थी। बबीता फोगाट बृजभूषण को हटाकर खुद WFI की अध्यक्ष बनना चाहती थीं। (पूरी खबर पढ़ें)बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
आर्थिक तंगी में हैं शाहरुख के को-स्टार वरुण कुलकर्णी:किडनी की समस्या के चलते हफ्ते में 2-3 बार हो रहा है डायलिसिस, इलाज के लिए पैसे नहीं हैं
कोमोलिका का किरदार नहीं निभाना चाहती थीं हिना खान:बोलीं- डर लगता था कि असफल हो जाऊंगी, लेकिन फिर एकता कपूर ने हिम्मत दी
‘किलर चार्ल्स शोभराज का किरदार निभाना डरावना लेकिन दिलचस्प एक्सपीरियंस’:एक्टर सिद्धांत गुप्ता बोले- कई बार ऐसा लगा जैसे मैं खुद उसकी तरह सोचने लगा हूं