आमिर खान को पहचान नहीं पाई थीं महाराज फेम शालिनी:मैसेज में पूछा- आप कौन; एक्टर बोले- तुम्हारे चाचा

आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म महाराज में नजर आईं एक्ट्रेस शालिनी पांडे ने हाल ही में एक मजेदार किस्सा शेयर किया। एक इंटरव्यू के दौरान शालिनी ने बताया कि आमिर खान ने उन्हें महाराज की सक्सेस पार्टी में आने के लिए फोन किया था। शालिनी शुरुआत में आमिर खान को पहचान नहीं पाईं और उन्होंने उनसे पूछ लिया था, ‘आप कौन?’ बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में शालिनी पांडे ने कहा, ‘मैंने और जुनैद में महाराज फिल्म में साथ में काम किया था। मुझे जुनैद के साथ फिल्म की सक्सेस पार्टी में जाना था। उसी दिन मुझे आमिर खान की तरफ से एक मैसेज आया, जिसमें उन्होंने पूछा कि मैं पार्टी में शामिल हो रही हूं या नहीं। इस पर मैंने उनसे पूछा था, ‘आप कौन?’ इसका जवाब देते हुए उन्होंने मुझसे कहा था, ‘जुनैद का पापा।’ फिर मैंने पूछा, ‘जुनैद के पापा कौन?’ तब मुझे समझ आया और उन्होंने कहा था आमिर खान!’ इसके बाद शालिनी को अपनी गलती पर शर्मिंदगी हुई और उन्होंने तुरंत आमिर खान से माफी मांगी। शालिनी ने कहा, ‘मैंने उनसे तुरंत कहा था सॉरी सर! तो वह हंसते हुए बोले, नहीं-नहीं… मैं तुम्हारा चाचा हूं, जुनैद का पापा हूं! एक पल के लिए मैं सच में भूल गई कि जुनैद के पापा कौन हैं।’ बता दें, आमिर खान के बेटे जुनैद खान की डेब्यू फिल्म महाराज को लेकर काफी चर्चा थी। फिल्म की कहानी एक सेंसिटिव मुद्दे पर आधारित है, जिसके कारण इसे लेकर कई विवाद भी उठे थे। हालांकि, फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। फिल्म में जुनैद की एक्टिंग की खूब तारीफ भी हुई थी। इस फिल्म में शालिनी और जुनैद के अलावा जयदीप अहलावत और शरवरी भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Related Post