January 21, 2025
आमिर खान को मिली फिल्म चार दिन की जिंदगी:अंदाज अपना अपना के 30 साल बाद फिर राजकुमार संतोषी के साथ काम करेंगे, टाइम लूप होगा कॉन्सेप्ट

आमिर खान को मिली फिल्म चार दिन की जिंदगी:अंदाज अपना-अपना के 30 साल बाद फिर राजकुमार संतोषी के साथ काम करेंगे, टाइम-लूप होगा कॉन्सेप्ट

लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप होने के बाद फिल्मों से ब्रेक लेने वाले आमिर खान, जल्द ही कमबैक करने वाले हैं। उनके पास सितारे जमीन पर और लाहौर 1947 जैसी फिल्में हैं। फिल्म लाहौर 1947 राजकुमार संतोषी डायरेक्ट करने वाले हैं, इसी के साथ उन्होंने अपनी एक और फिल्म चार दिन की जिंदगी में भी आमिर खान की कास्टिंग कर ली है, जो टाइम लूप पर आधारित होगी। इससे पहले आमिर खान ने राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी 1994 की अंदाज अपना अपना में काम किया है। हाल ही में आई पिंकविला की रिपोर्ट में फिल्म से जुड़े करीबी सूत्र के हवाले से बताया है, अंदाज अपना अपना के 30 साल बाद आमिर खान फिर राजकुमार संतोषी के साथ फिल्म पर चर्चा कर रहे हैं। आमिर और राजकुमार के बीच बीते लंबे समय से इस पर चर्चा जारी थी। दोनों ने एक कॉमेडी फिल्म फाइनल की है, जो टाइम लूप पर आधारित होगी। इस फिल्म का वर्किंग टाइटल चार दिन की जिंदगी है। रिपोर्ट के अनुसार, राजकुमार संतोषी के लिए ये फिल्म फॉर फ्रंट पर है, हालांकि आमिर खान के साथ ये जानना मुश्किल है कि उनका अगला कदम क्या होगा। चार दिन की जिंदगी का कॉन्सेप्ट बेहद मजाकिया होने वाला है, जिसमें फिल्म का मुख्य किरदार टाइम लूप में फंस जाता है। फिल्म सितारे जमीन पर और लाहौर 1947 के बाद आमिर खान इस फिल्म में जुटेंगे, जबकि राजकुमार संतोषी ने इस फिल्म की स्क्रिप्टिंग के लिए टीम तैयार कर ली है। उनका मानना है कि ये फिल्म सिनेमा प्रेमियों के लिए एक रिफ्रेशिंग बदलाव होगी। बताते चलें कि राजकुमार संतोषी ने आमिर खान के साथ 2 फिल्मों का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। पहली फिल्म लाहौर 1947 है, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। इस फिल्म में आमिर खान के साथ सनी देओल भी लीड रोल में होने वाले हैं। वहीं दूसरी फिल्म चार दिन की जिदंगी होगी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.