May 13, 2025

आमिर ने GF गौरी की करवाई मां से मुलाकात:बहन और भांजी भी रही मौजूद, परिवार संग मनाया जश्न, डेढ़ सालों से रिलेशनशिप में हैं कपल

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हाल ही में गर्लफ्रेंड गौरी की मुलाकात मां जीनत से करवाई है। मदर्स डे के सेलिब्रेशन के लिए आमिर का पूरा परिवार साथ नजर आया है। सामने आईं तस्वीरों में आमिर की मां जीनत केक कट करती नजर आई हैं। सामने आईं तस्वीरों में आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट उनकी मां जीनत के ठीक पीछे खड़ी दिख रही हैं। इस सेलिब्रेशन में आमिर की बहन निखत और भांजी के साथ नजर आए हैं। हालांकि पूरे सेलिब्रेशन से आमिर-गौरी की साथ वाली तस्वीरें सामने नहीं आई हैं। देखिए सेलिब्रेशन की तस्वीरें- तस्वीरों से साफ है कि आमिर का परिवार गौरी और उनके रिश्ते से काफी खुश है। कुछ समय पहले ही आमिर की बहन निखत ने एक इंटरव्यू में उनकी गर्लफ्रेंड पर कहा था, हम लोग बहुत खुश हैं आमिर के लिए और गौरी के लिए भी, क्योंकि वो बहुत ही अच्छी इंसान हैं। और हम बहुत चाहते हैं कि ये लोग दोनों खुश रहें हमेशा। रिश्ता ऑफिशियल करने के बाद कई बार साथ नजर आए आमिर गौरी बोनी कपूर की मां निर्मल कपूर के निधन के बाद आमिर-गौरी उन्हें सांत्वना देने पहुंचे थे। दोनों काफी देर तक घर में रहे। निकलते हुए बोनी कपूर उन्हें दरवाजे तक छोड़ने आए थे। इस समय आमिर ने उन्हें गले लगाया। इससे पहले आमिर खान गर्लफ्रेंड गौरी के साथ एक्स वाइफ किरण राव के घर पहुंचे थे। घर से निकलते हुए आमिर की टीम ने गौरी को पूरी तरह से कवर कर रखा था, जिससे उनकी तस्वीरें न क्लिक हो सकें। हालांकि अब न्यू लव बर्ड खुलकर साथ स्पॉट हो रहे हैं। अप्रैल में आमिर और गौरी ने क्रिकेटर शिखर धवन और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ डिनर किया था। 18 अप्रैल को सोफी ने इस मुलाकात की तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिनमें आमिर का बेटा जुनैद भी साथ नजर आया था। आमिर खान और उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ मकाऊ इंटरनेशनल कॉमेडी फिल्म फेस्टिवल पहली पब्लिक अपीयरेंस दी थी। दोनों साथ पोज करते नजर आए थे। यहां आमिर खान को मास्टर ह्यूमर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। बर्थडे में की रिलेशनशिप की ऑफिशियल अनाउंसमेंट 14 मार्च को आमिर खान ने मीडिया के साथ अपने 60वें बर्थडे का सेलिब्रेशन किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया को गौरी से मिलवाते हुए उनसे अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल कर दिया। हालांकि इस समय आमिर ने मीडिया से रिक्वेस्ट की थी कि गौरी की तस्वीर न क्लिक की जाए। आमिर ने ये भी बताया है कि 12 मार्च को उन्होंने अपने घर में प्री-बर्थडे पार्टी रखी थी, जहां उन्होंने गौरी की मुलाकात सलमान खान और शाहरुख खान से भी करवाई है। कौन हैं आमिर की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट? बैंगलोर से ताल्लुक रखने वालीं गौरी स्प्रैट आमिर खान के प्रोडक्शन में काम करती हैं, साथ ही वो हेयरड्रेसिंग बिजनेस भी चलाती हैं। वो और आमिर पिछले 25 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं, हालांकि, डेढ़ साल पहले दोनों की नजदीकियां तब बढ़ीं, जब एक्टर के कजन ने उनकी मुलाकात करवाई। गौरी स्प्रैट को पहली शादी से एक 6 साल का बेटा भी है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.