फिल्ममेकर और आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। सोमवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करके अपनी हेल्थ को लेकर यह जानकारी दी। ताहिरा ने बताया कि उन्हें सात साल बाद फिर से ब्रेस्ट कैंसर हुआ है। साल 2018 में उन्होंने पहली बार इस बीमारी को मात दी थी। अब वो इसे ‘राउंड 2’ कह रही हैं और उसी पॉजिटिव सोच के साथ इसका सामना कर रही हैं। पोस्ट में ताहिरा ने लिखा, ‘सेवन ईयर इच या फिर रेगुलर स्क्रीनिंग की ताकत – ये नजरिया है। मैं दूसरी चीज पर यकीन करना चाहती हूं और सभी को रेगुलर मैमोग्राम करवाने की सलाह देती हूं। मेरे लिए राउंड 2… लेकिन अभी भी हिम्मत है।’ ताहिरा ने अपनी बात को हल्के-फुल्के अंदाज में शेयर करते हुए लिखा, ‘जब जिंदगी नींबू दे, तो नींबू पानी बना लो। और जब बार-बार नींबू दे, तो उसे अपने फेवरेट काला खट्टा ड्रिंक में बदल दो और शांति से पी जाओ। क्योंकि एक तो वो बेहतर ड्रिंक है, और दूसरा- आप जानते हो कि आप फिर से पूरी जान लगा दोगे।’ दिलचस्प बात यह रही कि उन्होंने यह पोस्ट वर्ल्ड हेल्थ डे के दिन शेयर की। उन्होंने लिखा कि हर किसी को अपनी सेहत का ध्यान रखने के लिए जो भी बन पड़े, वो करना चाहिए। ताहिरा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग उनके जज्बे की जमकर तारीफ कर रहे हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
शिमला में कपिल शर्मा और नीतू सिंह कर रही शूटिंग:दादी की शादी फिल्म के लिए मॉलरोड पर शूट करते दिखे, परिणीति चोपड़ा भी आई थी
बॉलीवुड सेलेब्स के सपोर्ट में उतरे सुनील शेट्टी:बोले- ऑपरेशन सिंदूर पर इंडस्ट्री ने बहुत कुछ कहा है, हम अपने देश के लिए खड़े हैं
मिस इंग्लैंड ने हैदराबाद में जारी मिस वर्ल्ड कॉम्पटीशन छोड़ा:कहा- गेस्ट को खुश रखने का प्रेशर था; CEO बोलीं- मां की तबीयत बिगड़ने पर UK लौटीं