शाहरुख खान के साथ फिल्म डंकी और प्रतीक गांधी की सीरीज स्कैम 1992 में नजर आ चुके एक्टर वरुण कुलकर्णी अस्पताल में भर्ती हैं। उनके करीबियों की मानें तो एक्टर आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और उनके पास इलाज के पैसे भी नहीं हैं। हाल ही में वरुण कुलकर्णी के दोस्त ने हॉस्पिटल से तस्वीरें शेयर कर लिखा, मेरा दोस्त और थिएटर को-आर्टिस्ट वरुण कुलकर्णी, इन दिनों किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं। उनके लिए फंड इकट्ठा करने की पिछली कोशिश के बावजूद, उनका खर्च बढ़ रहा है। उन्हें रेगुलर मेडिकल केयर, इमरजेंसी हॉस्पिटल विजिट के साथ-साथ हफ्ते में 2-3 बार डायलिसिस करवाना पड़ रहा है। 2 दिन पहले ही वरुण को इमरजेंसी डायलिसिस के लिए हॉस्पिटल लाना पड़ा है। आगे उनके दोस्त ने लिखा, वरुण न सिर्फ बेहतरीन आर्टिस्ट बल्कि एक दयालु निस्वार्थ व्यक्ति है। उन्होंने बेहद कम उम्र में ही अपने माता-पिता को खो दिया था, तब से वो एक सेल्फ मेड व्यक्ति हैं। उन्होंने हर कठिनाई का सामना कर अपने थिएटर के पैशन को बरकरार रखा। लेकिन अब एक आर्टिस्ट की जिंदगी में आर्थिक समस्याएं आ गई हैं। और इस मुश्किल समय में उन्हें हमारी मदद की सबसे ज्यादा जरूरत है। वरुण के लिए फंड इकट्ठा कर रहे हैं दोस्त वरुण के दोस्त ने अपनी पोस्ट के जरिए बताया है कि वो सब मिलकर उनके इलाज के लिए फंड इकट्ठा कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने सभी से मदद करने की गुहार लगाई है। सामने आईं तस्वीरों में वरुण कुलकर्णी हॉस्पिटल बेड में नजर आ रहे हैं। बताते चलें कि वरुण कुलकर्णी ने थिएटर से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वो कई एड, फिल्मों और सीरीज का हिस्सा रहे हैं। उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म डंकी थी, जिसमें वो शाहरुख खान, विक्की कौशल, तापसी पन्नू के साथ नजर आए थे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर