ब्लॉकबस्टर हिट पठान के बाद सलमान खान जल्द ही शाहरुख खान के साथ अपकमिंग सीरीज में कैमियो करते नजर आने वाले हैं। रिपोर्ट्स हैं कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अपनी डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज में सलमान की कास्टिंग की है। हाल ही में आई न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान, आर्यन खान के डायरेक्शन में बन रही सीरीज के एक एपिसोड में नजर आने वाले हैं। कास्टिंग होने के बाद सलमान खान ने सीरीज के एपिसोड की शूटिंग भी पूरी कर ली है। इस सीरीज में शाहरुख खान भी नजर आने वाले हैं। हालांकि अब तक ये साफ नहीं है कि शाहरुख और सलमान स्क्रीन शेयर करेंगे या नहीं। रिपोर्ट में फिल्म से जुड़े करीबी सूत्र के हवाले से लिखा गया है कि जब सलमान खान को सीरीज का ऑफर मिला, तो उन्होंने बिना समय गंवाए इसके लिए हामी भर दी थी। सलमान खान, शाहरुख और उनके परिवार से बेहद क्लोज हैं। वो आर्यन खान के डायरेक्टोरियल डेब्यू को सपोर्ट कर काफी खुश हैं। बताते चलें कि शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन जल्द ही बॉलीवुड में डायरेक्टोरियल डेब्यू करने वाले हैं। 26 साल के आर्यन सीरीज स्टारडम बना रहे हैं, जिसे हिंदी सिनेमा के बैकड्राप में बनाया जा रहा है। इस सीरीज में शाहरुख खान भी कैमियो करने वाले हैं। हालांकि कुछ दिनों पहले कोईमोई में छपी एक खबर में दावा किया जा रहा था कि आर्यन खान फिल्म से पिता का कैमियो हटाना चाहते हैं। आर्यन नहीं चाहते हैं कि सीरीज पर कोई ये कहे कि उन्हें स्टारकिड होने का फायदा मिला है। सीरीज बनने से पहले ही ठुकराया 120 करोड़ का ऑफर कुछ समय पहले ही आर्यन खान को एक ओटीटी प्लेटफॉर्म की तरफ से 120 करोड़ का ऑफर मिला था। एक ओटीटी प्लेटफॉर्म सीरीज के स्ट्रीमिंग राइट्स खरीदना चाहता था, हालांकि आर्यन ने ये ऑफर ठुकरा दिया था। आर्यन का कहना है कि जब तक वो सीरीज का फाइनल आउटपुट नहीं देख लेते, तब तक इसे नहीं बेचेंगे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
टीवी एक्टर योगेश महाजन का निधन:44 साल की उम्र में आया कार्डियक अरेस्ट, फ्लैट में बेसुध मिले, अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ा
‘बिग बॉस मेरे लिए एक सपने जैसा था’:चुम दरांग ने कहा- जीतने की उम्मीद थी, लेकिन यहां से जिंदगीभर की दोस्ती मिली
‘सिर्फ कैमरे में दिखने के लिए गुस्सा नहीं कर सकता’:विवियन डीसेन बोले- ट्रॉफी नहीं लोगों का दिल जीता; BB18 के फर्स्ट रनर-अप बने एक्टर