फिल्ममेकर करण जौहर ने उन लोगों को करारा जवाब दिया है जो अब भी आलिया भट्ट को नेपो किड कहकर बुलाते हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ कहा कि अब वह नेपोटिज्म की इस बहस से तंग आ चुके हैं। गलाटा प्लस के साथ बातचीत में करण जौहर ने कहा, क्या आपने हाइवे देखी है? क्या आपने उड़ता पंजाब देखी है? क्या आपने राजी देखी है? क्या आपने गंगूबाई देखी है? सिर्फ उसकी फिल्में देखिए। अगर इसके बाद भी आप उसे नेपो किड कह रहे हैं, तो आप इस दुनिया के सबसे मूर्ख इंसान हैं और फिर कोई आपकी मदद नहीं कर सकता। स्टार किड को लॉन्च करने पर भी करण जौहर ने कहा, मैं स्टार किड्स के टैलेंट में विश्वास जारी रखूंगा। क्या मैं बॉलीवुड की नफरत का चेहरा हूं और अगर हां तो मुझे ये टैग देने के लिए थैंक्यू। लेकिन क्या मैं इसके लायक हूं? मुझे नहीं लगता कि मैं इस टैग के लायक हूं। करण जौहर और आलिया भट्ट के बीच रिश्ता सिर्फ़ पेशेवर नहीं है, बल्कि उससे कहीं ज़्यादा गहरा और व्यक्तिगत है। करण आलिया को अपनी बेटी की तरह मानते हैं। उन्होंने ही आलिया को स्टूडेंट ऑफ द ईयर से डेब्यू करवाया था। ETimes के साथ एक पुराने इंटरव्यू में करण ने कहा था, “वो पहली इंसान है, जिसे लेकर मुझे पैरेंटल फीलिंग आई। मैं उससे प्यार करता हूं, और देश जानता है कि वो हमारी सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक है। आलिया भट्ट ने किया था कांस डेब्यू कैंसिल 78वें कांस फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन यानी 14 मई को आलिया भट्ट कांस के रेड कार्पेट पर डेब्यू करने वाली थीं, हालांकि उन्होंने डेब्यू कैंसिल कर दिया था। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, आलिया ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के चलते ये फैसला लिया था। उन्हें इस सेंसिटिव टाइम में कांस का हिस्सा बनना ठीक नहीं लग रहा था।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
कश्मीर में आतंकियों ने पिता को अगवा कर की हत्या:100 ऑडिशन में फेल हुईं फिर मिला काम; ‘द लंच बॉक्स’ से ग्लोबल स्टार बनीं निमरत
‘हेरा फेरी 3’ में नजर नहीं आएंगे परेश रावल!:मेकर्स के साथ मतभेद के कारण बाबू राव ने लिया फैसला; 2026 में रिलीज होगी फिल्म
ऑपरेशन सिंदूर पर अब पोस्ट कर बुरे फंसे अनिल कपूर:इंटरनेट यूजर्स ने लगाई क्लास, बोले-‘बॉम्बे में सुबह हो गई?’