आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’ के दो नए और इंटेंस पोस्टर शेयर किए हैं। इन पोस्टर्स में फिल्म से आलिया और उनके को-स्टार वेदांग रैना का फर्स्ट लुक सामने आया है। पोस्टर में आलिया की पीठ पर एक बैकपैक और उनके हाथ में हथौड़ा है। वहीं वेदांग बैकग्राउंड में बेहद मायूस नजर आ रहे हैं। कैप्शन में लिखा- तू मेरे प्रोटेक्शन में है
जहां पहले पोस्टर को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा- ‘तू मेरे प्रोटेक्शन में है।’ वहीं दूसरे पोस्टर को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- ‘कहानी बहुत लंबी है और भाई के पास वक्त बहुत कम।’ अर्जुन कपूर बोले- कान्ट वेट
आलिया के इस पोस्ट पर वेदांग ने हार्ट इमोजी तो वहीं जान्हवी और शरवरी इमोज कमेंट की है। करण जौहर ने लिखा- ‘लेट्स गो’। वहीं अर्जुन कपूर ने कमेंट कर कहा- ‘इसके लिए इंतजार नहीं कर सकता।’ 11 अक्टूबर को होगी रिलीज
आलिया स्टारर यह एक्शन फिल्म सिनेमाघरों में 11 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस और आलिया भट्ट के इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। वहीं इसके डायरेक्टर वासन बाला हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
‘बिग बॉस मेरे लिए एक सपने जैसा था’:चुम दरांग ने कहा- जीतने की उम्मीद थी, लेकिन यहां से जिंदगीभर की दोस्ती मिली
‘सिर्फ कैमरे में दिखने के लिए गुस्सा नहीं कर सकता’:विवियन डीसेन बोले- ट्रॉफी नहीं लोगों का दिल जीता; BB18 के फर्स्ट रनर-अप बने एक्टर
BB-18 का टाइटल जीतने के बाद करण वीर मेहरा बोले:माता-पिता के संस्कारों ने दिलाई जीत, दोस्तों की सुनता तो लड़कर बाहर आता