इंडियन आइडल विनर पवनदीप का हुआ एक्सीडेंट:अहमदाबाद में होने वाली थी परफॉर्मेंस, दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए थे, हादसे के बाद की तस्वीरें सामने आईं

इंडियन आइडल 12 के विनर रह चुके सिंगर पवनदीप राजन का तड़के सुबह एक्सीडेंट हो गया है। गंभीर हालत में सिंगर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। ये एक्सीडेंट मुरादाबाद में हुआ था। गुजरात समाचार में पवनदीप राजन की टीम के हवाले से बताया जा रहा है कि सिंगर का एक्सीडेंट सोमवार तड़के 3 बजकर 40 मिनट पर मुरादाबाद के पास हुआ था। कुछ समय पहले सिंगर अपने होमटाउन चंपावत गए हुए थे। पवनदीप राजन को अहमदाबाद में शो करना था, जिसके लिए वो घर से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए थे। दिल्ली एयरपोर्ट से उन्हें अहमदाबाद के लिए फ्लाइट लेनी थी। हालांकि रास्ते में ही उनका एक्सीडेंट हो गया। गंभीर हालत में उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। पवनदीप राजन के मैनेजर ने मीडिया पोर्टल को बताया है, पवनदीप का इलाज जारी है, उन्हें जल्द ही बड़े अस्पताल में शिफ्ट किया जाएगा। पवनदीप को कई चोटें आई हैं, हालांकि वो खतरे से बाहर हैं। अस्पताल से पवनदीप की कई तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं, जिनमें वे बेहद जख्मी हालत में बेसुध नजर आ रहे हैं। उनके बाहिने हाथ और पैर में चोट आई है। ये हादसा कैसे हुआ, फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आ सकी है। सिंगर के लिए फिक्रमंद हुए फैंस अस्पताल से सिंगर के वीडियोज सामने आने के बाद फैंस फिक्रमंद हैं। उनकी पोस्ट में फैंस लगातार उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। बताते चलें कि पवनदीप सिंह 28 साल के हैं। उन्होंने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल के 12वें सीजन से अपने करियर की शुरुआत की थी। वो शो के विजेता रहे थे। शो में उनकी परफॉर्मेंस काफी पसंद की गई थीं। पवनदीप कई म्यूजिक वीडियोज को आवाज दे चुके हैं। उन्होंने तेरे बगैर और मंजूर दिल जैसे सिंगल्स को भी आवाज दी है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर