May 6, 2025

इंडियन आइडल विनर पवनदीप राजन का एक्सीडेंट:अमरोहा में तेज रफ्तार कार कैंटर से टकराई, सिंगर ICU में भर्ती

इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन की कार का अमरोहा में एक्सीडेंट हो गया। वह उत्तराखंड से दिल्ली जा रहे थे। घटना गजरौला थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-9 पर सीओ ऑफिस के सामने रात करीब ढाई बजे हुई। हादसे में पवनदीप राजन के साथ उनका ड्राइवर राहुल सिंह बौहर और एक अन्य व्यक्ति अजय महर घायल हुए हैं। तीनों उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक, ड्राइवर को झपकी आ गई। इसके चलते तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े कैंटर से जा टकराई। पवनदीप को उनके परिजन नोएडा के एक निजी अस्पताल ले गए हैं। इस समय वह आईसीयू में भर्ती हैं। ड्राइवर की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। गजरौला के इंस्पेक्टर अखिलेश प्रधान ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया है। कानूनी कार्रवाई की जा रही है। खबर लगातार अपडेट की जा रही है…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.