इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद में पॉडकास्टर रणवीर अलाहबादिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। रणवीर ने अपने खिलाफ अलग-अलग दर्ज एफआईआर की सुनवाई एक जगह करने की अपील की थी। रणवीर की याचिका पर न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की पीठ सुनवाई करेगी। अलाहबादिया की तरफ से वकील अभिनव चंद्रचूड़ पैरवी करेंगे। रणवीर ने SC में 14 फरवरी को दायर की थी याचिका समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ रणवीर अलाहबादिया ने पेरेंट्स पर अश्लील कमेंट किए थे। इसके बाद उनके ऊपर महाराष्ट्र, असम समेत कई जगहों पर FIR दर्ज की गई थी। इसके खिलाफ यूट्यूबर ने सुप्रीम कोर्ट में 14 फरवरी को याचिका दायर की थी। रणवीर ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका में 3 बातें कही थीं। पहली- देशभर में दर्ज FIR पर एक जगह सुनवाई। दूसरा- गिरफ्तारी से राहत मिले। तीसरी बात यह थी कि उन्हें धमकाया जा रहा है। अलाहबादिया की तरफ से वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने अपने मुवक्किल की याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। तब कोर्ट ने कहा था कि एक-दो दिन में उनकी याचिका पर सुनवाई की जाएगी। 17 फरवरी को गिरफ्तारी से राहत दी थी सुप्रीम कोर्ट ने अलाहबादिया को गिरफ्तारी से राहत दे दी थी, लेकिन उन्हें जमकर फटकार भी लगाई। अदालत ने कहा था कि आपके कमेंट की भाषा विकृत और दिमाग गंदा है। इससे अभिभावक ही नहीं, बेटियां और बहनें भी शर्मसार हुईं। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटेश्वर सिंह ने कहा कि अलाहबादिया के खिलाफ कई FIR दर्ज की गई हैं, लेकिन अब उनके खिलाफ इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं किया जाएगा। 3 मार्च को शो शुरू करने की इजाजत सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया को अपने पॉडकास्ट ‘द रणवीर शो ‘ को दोबारा शुरू करने की मंजूरी दे दी है। कोर्ट ने शर्त रखी कि वो अपने शो में कुछ भी अश्लील नहीं दिखाएंगे। वापसी को तैयार हैं यूट्यूबर रणवीर इंडिया गॉट लेटेंट शो कंट्रोवर्सी के बाद रणवीर गायब हो गए थे। लगभग दो महीने बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर वापसी की है। 30 मार्च को अपने इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी टीम और घरवालों के साथ फोटो शेयर की। अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा- ‘मुझे प्यार करने वालों का शुक्रिया, इस यूनिवर्स का शुक्रिया, एक नया चैप्टर शुरू हो रहा है। पुर्नजन्म।’ PM से सम्मानि हो चुके रणवीर ‘द रणवीर शो’ पॉडकास्ट हेल्थ, टैकनॉलोजी, हिस्ट्री, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट से लेकर सक्सेस स्टोरी जैसे विषयों को कवर करता है। इसमें रोहित शेट्टी, अक्षय कुमार, विक्की कौशल, जॉनी लीवर और पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह जैसी कई हस्तियां शामिल हो चुकी हैं। इसके एक करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। हर वीडियोज में 5 से 6 मिलियन व्यूज मिलते हैं। उन्हें पीएम मोदी से नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड भी मिला है। यह हर बुधवार और शनिवार को प्रसारित किया जाता है। इंडियाज गॉट लेटेंट का विवादित एपिसोड 8 फरवरी को रिलीज हुआ था ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का शो था। फिलहाल यह बंद है। इस शो में बोल्ड कॉमेडी कंटेंट होता था। शो के दुनियाभर में 73 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर थे। विवादित एपिसोड 8 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। इसमें पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बातें कही गई थीं। शो के हर एपिसोड को यूट्यूब पर औसतन 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलते थे। समय और बलराज घई को छोड़कर इस शो के हर एपिसोड में जज बदलते रहते थे। हर एपिसोड में नए कंटेस्टेंट को परफॉर्म करने का मौका मिलता था। कंटेस्टेंट को अपना टैलेंट दिखाने के लिए 90 सेकेंड दिया जाता था।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
सलमान का स्टारडम, फ्लॉप कहानी के आगे फीका पड़ा:नयापन नहीं, थिएटर से उतर रही फिल्म, जॉन अब्राहम की फिल्म को तवज्जो; गलतियों से सीख लेना जरूरी
नहीं रहे बैटमैन एक्टर वैल किल्मर:निमोनिया बिगड़ने से 65 साल की उम्र में लॉस एंजिलिस में निधन हुआ, 2020 में कैंसर फ्री हुए थे
कजरा रे सॉन्ग पर साथ थिरके ऐश्वर्या-अभिषेक:फैमिली वेडिंग में बेटी आराध्या ने भी मैच किए हुक स्टेप्स, केमिस्ट्री देखकर मिल रही हैं तारीफें