इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के कारण सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मखीजा सुर्खियों में हैं। इसी बीच उन्होंने इस विवाद के ठीक दो महीने बाद मंगलवार, 8 अप्रैल को अपना पहला पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कैरेक्टर शेमिंग से लेकर रेप और एसिड अटैक जैसी धमकियों के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं। अपूर्वा मुखीजा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘ट्रिगर वॉर्निंग: इस पोस्ट में एसिड अटैक, बलात्कार की धमकियां और मौत की धमकियां देने वालों के स्क्रीनशॉट्स हैं।’ इसके साथ ही अपूर्वा ने यह भी बताया कि ‘ये तो सिर्फ 1% भी नहीं है। धमकियों पर भड़के फैंस अपूर्वा मखीजा की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अब साइबर पुलिस कहां है?’ दूसरे ने कहा, ‘कोई भी इस तरह की नफरत का हकदार नहीं होता।’ तीसरे ने पूछा, ‘एसिड अटैक? गैंगरेप की धमकियां? जान से मारने की धमकियां? उसने ऐसा क्या किया कि उसे ये सब सहना पड़ा?’ इसके अलावा कई और यूजर्स ने अपूर्वा का सपोर्ट किया है। इंडियाज गॉट लेटेंट का विवादित एपिसोड 8 फरवरी को रिलीज हुआ था ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना का शो था। फिलहाल यह बंद है। इस शो में बोल्ड कॉमेडी कंटेंट होता था। शो के दुनियाभर में 73 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर थे। विवादित एपिसोड 8 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। इसमें पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक बातें कही गई थीं। इसी शो में अपूर्वा मखीजा नजर आई थीं। शो के हर एपिसोड को यूट्यूब पर औसतन 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलते थे। समय और बलराज घई को छोड़कर इस शो के हर एपिसोड में जज बदलते रहते थे। हर एपिसोड में नए कंटेस्टेंट को परफॉर्म करने का मौका मिलता था। कंटेस्टेंट को अपना टैलेंट दिखाने के लिए 90 सेकेंड दिया जाता था।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
मंदाना करीमी बोलीं- भारत ने पाकिस्तानी कश्मीरियों पर बमबारी की:एक्ट्रेस मधुरा बोलीं- भारत की बदनामी बर्दाश्त नहीं, कार्रवाई हो; भड़के लोग बोले- भारत छोड़ो
फिल्म हासफुल 5 का टीजर यूट्यूब से हटा:मोफ्यूजन स्टूडियो ने किया कॉपीराइट क्लेम, 6 जून को रिलीज होने वाली है फिल्म
अरिजीत सिंह का कॉन्सर्ट रद्द:भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव का पड़ा असर, भड़के लोग बोले- टिकट-होटल में पैसे लगाए, उसका रिफंड कौन देगा