April 15, 2025

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद:महाराष्ट्र साइबर सेल डिजिटल स्पेस की सुरक्षा को लेकर एक्शन में, शो के पैनलिस्ट और होस्ट समय रैना को पूछताछ के लिए बुलाया

समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट का विवाद जारी है। हाल ही में महाराष्ट्र साइबर सेल ने एक बार फिर शो के सभी पैनलिस्ट और होस्ट समय रैना को पूछताछ के लिए बुलाया। महाराष्ट्र साइबर सेल ने शो के कंटेंट को अश्लील, अपमानजनक और समाज के लिए खराब बताया है। शो के खिलाफ साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायत में कहा गया कि शो में ऐसे शब्दों का यूज किया गया जो जाति, धर्म, जेंडर जैसे संवेदनशील मुद्दों पर आधारित थे। शो का कंटेंट युवाओं को गलत मैसेज दे रहा था और परिवार के साथ देखने लायक नहीं था। साइबर सेल का दावा जानकर बनाया ऐसा कंटेंट साथ ही शो में पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर भद्दी बातें कही गई थीं। शिकायत में कहा कि शो में इस तरह के कंटेंट को जानबूझकर रखा गया था। बता दें, इंडियाज गॉट लेटेंट शो के होस्ट समय रैना, पैनलिस्ट रणवीर अलाहबादिया और अपूर्वा मखीजा समेत शो में शामिल हुए 50 से ज्यादा गेस्ट को समन जारी किए गए हैं। इन सभी के बयान आपत्तिजनक पाए गए। आशीष चंचलानी और अपूर्वा मखीजा साइबर सेल में अपना बयान दर्ज करा चुके हैं। वहीं, समय रैना और रणवीर अलाहबादिया को दो बार पूछताछ के लिए बुलाया गया और उनका ऑफिशियल स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया गया। अश्लील कंटेंट यूज करने पर सख्त कार्रवाई होगी शो के होस्ट और गेस्ट के अलावा शो के कंटेंट एडिटर और प्रोड्यूसर को भी स्टेटमेंट रिकॉर्ड करने के लिए बुलाया गया है। महाराष्ट्र साइबर सेल का कहना है कि वह डिजिटल स्पेस की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्ट्रिक्ट एक्शन लेंगे। जो भी व्यक्ति या संस्था अश्लील कंटेंट का यूज कर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का मिसयूज करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कुछ समय पहले ही गलती एक्सेप्ट की कुछ दिन पहले स्टैंड अप कॉमेडियन और यूट्यूबर समय रैना ने इंडियाज गॉट लेटेंट शो से जुड़े मामले पर महाराष्ट्र साइबर सेल को दिए बयान में अपनी गलती स्वीकार की थी। रैना ने कहा था- ‘शो के दौरान जो कुछ भी हुआ उसके लिए माफी मांगता हूं। भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो इसके लिए अतिरिक्त सावधानी रखूंगा।’ कमेडियन बोले- मेरी मानसिक सेहत पर बुरा असर पड़ा सूत्रों के अनुसार, ‘कॉमेडियन ने कहा था कि शो के दौरान जो कुछ भी हुआ, वह फ्लो में हो गया। उनका वह कहने का कोई इरादा नहीं था।’ इसके अलावा, कॉमेडियन ने कहा कि उनके शो को लेकर पूरे विवाद ने उनकी मानसिक सेहत पर बुरा असर डाला है। शो में पेरेंट्स-महिलाओं पर भद्दे कमेंट्स का मामला स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर विवाद हुआ। समय ने 8 फरवरी को अपने यूट्यूब चैनल पर शो का एक एपिसोड अपलोड किया था। जिसमें यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया ने पेरेंट्स और महिलाओं को लेकर भद्दी बातें कही थीं। दैनिक भास्कर उन बातों का जिक्र नहीं कर सकता है। शो के सभी गेस्ट के खिलाफ केस दर्ज हुआ था एपिसोड के सामने आते ही शो और इससे जुड़े लोगों की जमकर आलोचना होने लगी। रणवीर पर महाराष्ट्र, असम समेत कई जगहों पर FIR दर्ज की गई। साथ ही समय के अलावा इस शो के उन 30 गेस्ट के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ, जिन्होंने पहले एपिसोड से अब तक के शो में हिस्सा लिया था। शो के हर एपिसोड पर औसतन 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज आते थे समय रैना के इस शो के हर एपिसोड को यूट्यूब पर औसतन 20 मिलियन (2 करोड़) से ज्यादा व्यूज मिलते थे। समय और बलराज घई को छोड़कर इस शो के हर एपिसोड में जज बदलते रहते थे। हर एपिसोड में नए कंटेस्टेंट को परफॉर्म करने का मौका मिलता था। कंटेस्टेंट को अपना टैलेंट दिखाने के लिए 90 सेकेंड दिए जाते थे। अब इस शो के सभी वीडियोज रिमूव कर दिए गए हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.