January 22, 2025
इब्राहिम अली खान ने लगाया रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक को गले:तमन्ना विजय से करवाया इंट्रोड्यूस, अबू जानी संदीप खोसला की दिवाली पार्टी से वीडियो सामने आया

इब्राहिम अली खान ने लगाया रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक को गले:तमन्ना-विजय से करवाया इंट्रोड्यूस, अबू जानी संदीप खोसला की दिवाली पार्टी से वीडियो सामने आया

दिवाली से ठीक पहले फिल्म इंडस्ट्री की प्री-दिवाली पार्टियों की शुरुआत हो चुकी है। हाल ही में डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने दिवाली पार्टी होस्ट की थी, जहां इंडस्ट्री से जुड़ी कई हस्तियां शामिल हुई हैं। पार्टी के दौरान इब्राहिम अली खान ने अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी को गले लगाकर हर किसी का ध्यान खींच लिया है। दिवाली पार्टी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पलक तिवारी कार से उतरकर पार्टी में एंटर होती नजर आ रही हैं। इस दौरान इब्राहिम अली खान ने उन्हें वेलकम कर गले लगाया है। इसके बाद इब्राहिम ने पलक का इंट्रोडक्शन वहीं खड़े विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया से भी करवाया है। पलक तिवारी पार्टी में ब्राउन टॉप और डेनिम में पहुंची थीं, जबकि इब्राहिम ब्लैक इंब्रॉइडरी सूट में पहुंचे थे। पार्टी से सामने आया ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। बताते चलें कि बीते कई महीनों से चर्चा है कि पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान डेट कर रहे हैं। डेटिंग की खबरों के बीच दोनों को कई मौकों पर साथ स्पॉट किया जा चुका है। रिपोर्ट्स ये भी रही हैं कि पलक तिवारी, इब्राहिम और उनके परिवार के साथ गोवा ट्रिप पर भी गई थीं। हालांकि ट्रिप से लौटते हुए सभी एयरपोर्ट से अलग-अलग निकले थे। पलक और इब्राहिम ने साथ में न्यू ईयर पार्टी भी की थी। कई मौकों पर दोनों को पैपराजी से चेहरा छिपाते हुए भी देखा जा चुका है। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों साल 2022 से साथ हैं। वर्क फ्रंट पर इब्राहिम जल्द ही करण जौहर की फिल्म ‘सरजमीं’ से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे। इस फिल्म में काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आएंगे। इससे पहले इब्राहिम, करण के साथ उनकी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुके हैं। वहीं पलक, सलमान खान स्टारर ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आ चुकी हैं। पलक और इब्राहिम से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़िए- सैफ के बेटे इब्राहिम को डेट कर रही हैं पलक?:श्वेता तिवारी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- लोग बिना सोचे-समझे लिखते हैं, मेरी बेटी कब तक बर्दाश्त करेगी? श्वेता ने पलक के डेटिंग की खबरों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा, ‘पलक बहुत स्ट्रॉन्ग लड़की है, लेकिन कल का किसको पता है। पता नहीं कोई एक कमेंट, कोई एक आर्टिकल या कोई भी ऐसी चीज कभी तो उस हिट कर सकती है, जो उसका कॉन्फिडेंस हिला सकता है। पूरी खबर पढ़िए… पलक तिवारी ने सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो:यूजर्स बोले- इब्राहिम अली ने खींची हैं तस्वीरें, पटौदी पैलेस के छत का है बैकग्राउंड लक तिवारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इब्राहिम ने उनकी फोटो पर ‘लुकिंग गुड’ कमेंट किया था। इसी बीच कई यूजर्स ने कहा कि पलक की तस्वीर पटौदी पैलेस में ली गई है। पूरी खबर पढ़िए…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.