हाल ही में इब्राहिम अली खान ने फिल्म ‘नादानियां’ से अपना डेब्यू किया है। नेटफ्लिक्स की इस फिल्म में उनके साथ खुशी कपूर नजर आईं। दोनों की एक्टिंग को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर से जब इस पर सवाल किया गया तो उन्होंने ट्रोलर्स को करार जवाब दिया है। दरअसल, करण जौहर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अकाल’ के इवेंट पर पहुंचे थे। वहां उनसे मीडिया ने ‘नादानियां’ को लेकर सवाल पूछे। करण से पूछा गया कि उनकी फिल्म ‘नादानियां’ में इब्राहिम और खुशी कपूर दोनों ही न्यूकमर्स थे। फिल्म और उनदोनों को जिस तरह से ट्रोल किया जा रहा है, उन्हें क्या लगता है कि ट्रोलर्स ज्यादा रुड हो रहे हैं? इन सबके बारे में वो क्या कहेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए करण कहते हैं- ‘बस यही कहूंगा…पुरानी फिल्म का अल्फाज है। कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना। छोड़ो बेकार की बातें, बीत न जाए रैना।’ पाकिस्तानी क्रिटिक को दी सूरत बिगाड़ने की धमकी सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने इस फिल्म का रिव्यू करने वाले एक पाकिस्तानी क्रिटिक तैमूर इकबाल को मुंह तोड़ देने की धमकी दी थी। बता दें कि पाकिस्तानी क्रिटिक ने इब्राहिम अली खान की नाक पर कमेंट किया था। इस कमेंट पर इब्राहिम अली ने पाकिस्तानी क्रिटिक को फटकार लगाते हुए मैसेज भेजा। मैसेज में उन्हें लिखा कि अगर मिल गया तो सूरत बिगाड़ दूंगा। पाकिस्तानी क्रिटिक ने खुद इसका एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बता दें कि ‘नादानियां’ जब से रिलीज हुई है फिल्म को इंडिया में भी काफी ट्रोल किया जा रहा है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने इब्राहिम अली खान को एक्टिंग सीखने की सलाह दी। ज्यादातर यूजर्स इब्राहिम और खुशी को ट्रोल करते दिखे।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
ईमानदार अफसर की त्याग की कहानी है कोस्टाओ:नवाजुद्दीन सिद्दीकी बोले- जरा भी एक्टिंग करता तो पकड़ा जाता, फिल्म का क्लाईमैक्स सीन रहा मुश्किल
बॉडी शेमिंग, रंग की वजह से फिल्मों से निकाला:मिस इंडिया हारी, TV एक्ट्रेस का टैग लगा, नेपोटिज्म झेला, ‘कबीर सिंह’ से फेमस हुईं निकिता दत्ता
धर्मशाला में IPL मैच में टीम मैदान में पहुंची:बी प्राक की परफॉर्मेंस, पहलगांव में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि, कमांडो तैनात; पंजाब-दिल्ली का मैच