‘इमरजेंसी’ की रिलीज रुकने पर इमोशनल हुईं कंगना:लिखा- सोते देश को जगाने की कीमत चुकानी पड़ती है, अब मैं सबका पसंदीदा टारगेट

कंगना रनोट की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 6 सितंबर को रिलीज होने वाली थी पर सेंसर बोर्ड ने इसका सर्टिफिकेट जारी नहीं किया। मामले में फिल्म के मेकर्स जी-स्टूडियोज ने इसकी रिलीज और सेंसर सर्टिफिकेट की मांग करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। याचिका पर बुधवार 4 सितंबर को सुनवाई हुई जिसमें बॉम्बे हाई कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को 18 सितंबर तक फिल्म को लेकर ऑब्जेक्शन क्लीयर करने और सर्टिफिकेट देने के निर्देश दिए। कंगना ने शेयर किए दो ट्वीट
इस सुनवाई के बाद कंगना ने दो ट्वीट शेयर किए। जहां एक ट्वीट में एक्ट्रेस ने लिखा था कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने अवैध रूप से ‘इमरजेंसी’ का सर्टिफिकेट रोकने के लिए सेंसर बोर्ड को फटकार लगाई है। वहीं दूसरे ट्वीट में उन्होंने अपने आप को देश का सबसे पसंदीदा टारगेट बताया। एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें हमेशा सोते हुए देश को जगाने की कीमत चुकानी पड़ती है। ‘उन्हें नहीं पता मैं क्यों चिंतित हूं’
एक्ट्रेस ने इस ट्वीट में लिखा, ‘आज मैं हर किसी का पसंदीदा टारगेट बन चुकी हूं। एक सोते हुए देश को जगाने के लिए आपको ये कीमत चुकानी पड़ती है। उन्हें नहीं पता मैं किस बारे में बात कर रही हूं, उन्हें कोई अंदाजा नहीं है कि मैं क्या कह रही हूं या मैं क्यों इतनी चिंतित हूं। क्योंकि उन्हें शांति चाहिए, वो किसी की तरफदारी नहीं करना चाहते। वो कूल हैं, चिल हैं।’ आप राष्ट्र विरोधियों पर लालसा रख सकते हैं
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘काश बॉर्डर पर खड़े बेचारे सैनिकों के पास भी कूल होने का विषेशाधिकार होता। काश उन्हें भी तरफदारी न करनी पड़ती और वो पाकिस्तान और चीन के लोगों को अपना दुश्मन न समझते। वो आपकी रक्षा कर रहे हैं, जबकि आप आतंकवादियों या राष्ट्र विरोधियों पर लालसा रख सकते हैं। एक महिला जिसका क्राइम बस इतना था कि वो सड़क पर अकेली थी, उसका रेप कर उसके टुकड़े कर दिए। शायद वो एक दयालु और सज्जन शख्स थी, जिसे इंसानियत से प्यार हो, लेकिन उसकी मानवता का बदला लिया गया।’ वो आपके लिए भी आ रहे हैं
पोस्ट में कंगना ने आगे लिखा है, ‘काश उन क्रिमिनल्स और लुटेरों के पास भी वही प्यार और दुलार होता, जो कूल और सोती हुई जनरेशन के पास है, लेकिन जिंदगी की सच्चाई कुछ और है। चिंता मत करिए, वो लोग आपके लिए भी आ रहे हैं। फिर जब हम में से कोई आपकी तरह कूल बनकर आपको पकड़ेगा तब आपको हम अनकूल लोगों की अहमियत क्या है।’ फिल्म ‘इमरजेंसी’ में कंगना देश की पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन भी कंगना ने ही किया है। वहीं वर्कफ्रंट पर एक्ट्रेस ने हाल ही में एक और फिल्म अनाउंस की है जिसका नाम ‘भारत भाग्य विधाता’ है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर