January 20, 2025
'इमरजेंसी' विवाद के बीच कंगना रनोट की पोस्ट:लिखा अपने दम पर आगे बढ़ने वाली महिला को हर कदम पर लड़ाई लड़नी पड़ती है

‘इमरजेंसी’ विवाद के बीच कंगना रनोट की पोस्ट:लिखा-अपने दम पर आगे बढ़ने वाली महिला को हर कदम पर लड़ाई लड़नी पड़ती है

कंगना रनोट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ की रिलीज के इंतजार में हैं। इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर महिलाओं के संघर्ष को लेकर एक नोट शेयर किया है। कंगना ने फिल्म ‘थलाइवी’ से जुड़ी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, हर महिला जो अपने दम पर आगे बढ़ती है,उसे कोई न कोई लड़ाई लड़नी पड़ती है। उसे कमजोर पड़ने या रोने तक की लग्जरी नहीं मिलती है। वो बिना किसी सराहना या स्वीकृति के आगे बढ़ती रहती है। ‘थलाइवी’ की तीसरी एनिवर्सरी पर डॉ. जे जयललिता को मैं नमन करती हूं। ‘इमरजेंसी’ को मिला U/A सर्टिफिकेट वर्कफ्रंट पर कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को कुछ बदलावों के बाद सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है। इस फिल्म के कई सीन पर CBFC ने आपत्ति जताई थी। अब यह फिल्म कई कट और बदलावों के बाद कुछ ही हफ्तों में रिलीज की जाएगी। फिल्म को लेकर सिख संगठनों ने आपत्ति जताई थी, जिसके कारण CBFC ने सर्टिफिकेट रोक दिया था। कंगना ने बताया था कि सर्टिफिकेट ना मिलने के कारण फिल्म अपने तय समय पर रिलीज नहीं हो पाई है। इसे 6 सितंबर को रिलीज किया जाना था। कंगना का अगला प्रोजेक्ट ‘भारत भाग्य विधाता’ कंगना रनोट ने कुछ दिन पहले ही अपना अगला प्रोजेक्ट ‘भारत भाग्य विधाता’ अनाउंस किया था। कंगना ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि परदे पर रियल-लाइफ हीरोइज्म का मैजिक देखने के लिए तैयार हो जाइए। इस फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए एक्साइटेड हूं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.