ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘होमबाउंड’ को कांस प्रीमियर में 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला है। इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल में इंडिया की तरफ से ‘होमबाउंड’ एकमात्र फीचर फिल्म रही, जिसका वर्ल्ड प्रीमियर ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ सेक्शन में किया गया। धर्मा प्रोडक्शन ने इस पल का वीडियो एक्स पर शेयर करते हुए लिखा- ‘9 मिनट तक प्योर लव और शबाशी! टीम होमबाउंड को @Festival_Cannes में सभी की सराहना मिल रही है।’ वीडियो में दिखता है कि स्क्रीनिंग खत्म होने के बाद प्रेस और फेस्टिवल ऑडियंस ने फिल्म के लिए खड़े होकर लगातार 9 मिनट तक तालियां बजाईं। इस नजारे को देखकर फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर और डायरेक्टर नीरज घायवान भावुक हो गए। दोनों एक-दूसरे को गले लगाते नजर आए। वहां मौजूद फिल्म की स्टारकास्ट ईशान खट्टर, जाह्ववी कपूर और विशाल जेठवा भी ‘होमबाउंड’ को मिले प्यार को देख मुस्कुरा उठे। फिल्म की बात करें तो ‘होमबाउंड’ में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा लीड भूमिका में हैं। वहीं, जाह्ववी कैमियो करते नजर आएंगी। कांस की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार फिल्म में दो दोस्तों की कहानी है। जो छोटे से उत्तर भारतीय गांव से आते हैं और पुलिस की नौकरी की तलाश में हैं लेकिन जैसे-जैसे वे अपने सपने के करीब पहुंचते हैं, उनकी मुश्किलें बढ़ती जाती हैं। फिल्म को ‘मसान’ फेम डायरेक्टर नीरज घायवान ने डायरेक्ट और करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। कांस में इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ सेक्शन में दिखाया गया। बता दें कि नीरज की पहली फिल्म ‘मसान’ का प्रीमियर भी कांस फिल्म फेस्टिवल में हुआ था। इस फिल्म में विक्की कौशल, ऋचा चड्ढा, पंकज त्रिपाठी और संजय मिश्रा ने काम किया था। इसे कांस में काफी तारीफ मिली थी। यहां तक कि ‘मसान’ ने ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ स्पेशल पुरस्कार और FIPRESCI प्राइज भी जीता था।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
कपिल शर्मा शो के फोटोग्राफर दास दादा नहीं रहे:कॉमेडियन भावुक मन से बोले- आज दिल बहुत दुखी है, उनकी कमी हमेशा महसूस होगी
रूमर्ड एक्स और करंट बॉयफ्रेंड संग कांस पहुंचीं जाह्नवी:रेड कार्पेट पर एक्ट्रेस को संभालते दिखे ईशान खट्टर, टूटे हाथ के साथ शिखर ने किया सपोर्ट
पति विक्की जैन संग मालदीव वेकेशन पर अंकिता लोखंडे:कपल की रोमांटिक तस्वीरें देख नेटिजंस हुए कंफ्यूज, बोले- प्रेग्नेंट हैं क्या…?