November 24, 2024
ईशा के फिल्मों में आने के खिलाफ थे धर्मेंद्र:एक्ट्रेस बोलीं पापा चाहते थे कि 18 साल की उम्र में मैं शादी करके घर बसा लूं

ईशा के फिल्मों में आने के खिलाफ थे धर्मेंद्र:एक्ट्रेस बोलीं-पापा चाहते थे कि 18 साल की उम्र में मैं शादी करके घर बसा लूं

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने कहा है कि उनके फिल्मों में आने के फैसले से पिता धर्मेंद्र खुश नहीं थे। वो चाहते थे कि ईशा 18 साल की उम्र तक शादी करके अपना घर बसा लें। ईशा को उन्हें फिल्मों में आने को लेकर काफी कन्विंस करना पड़ा। एक इंटरव्यू में ईशा ने कहा, पापा थोड़े पुराने ख्यालात के थे। वो चाहते थे कि कम उम्र में ही शादी करके अपना घर बसा लूं। वे नहीं चाहते थे कि मैं फिल्मों में काम करूं। वो एक टिपिकल पंजाबी पिता की तरह थे। वो ऐसी जगह से हैं जहां उन्होंने महिलाओं को घर में उसी तरीके से बड़े होते देखा था कि कम उम्र में ही लड़कियों की शादी कर दी जाती थी। लेकिन मेरी परवरिश ऐसी नहीं हुई। ईशा ने आगे कहा, मेरी परवरिश में मां हेमा मालिनी का ज्यादा हाथ था।उन्हें देखकर ही मेरे मन में एक्टिंग के प्रति दिलचस्पी जागी थी। हालांकि पापा को इस बात के लिए मनाने में काफी पापड़ बेलने पड़े कि मैं फिल्मों में काम करना चाहती हूं। ये बिल्कुल भी आसान नहीं था। ईशा ने इंटरव्यू में घर के स्ट्रिक्ट माहौल के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, मेरी नानी बेहद सख्त थीं। वो हमें शॉर्ट स्कर्ट्स वगैरह नहीं पहनने देती थीं। हमें लेट नाइट भी कहीं जाने नहीं दिया जाता था।मैं कई बार इन सब चीजों से परेशान हो जाती थी और झूठ बोलकर लेट नाइट बाहर जाती थी। 2002 में किया था डेब्यू ईशा ने 2002 में फिल्म ‘कोई मेरे दिल से’ पूछे के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बॉलीवुड में ईशा की आखिरी फिल्म 2011 की ‘टेल मी ओ खुदा’ थी। 2012 में शादी के बाद उन्होंने काम से ब्रेक ले लिया था हालांकि अब वो कमबैक कर चुकी हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.