एक्ट्रेस ईशा देओल ने हाल ही में बताया कि एक व्यक्ति ने उन्हें इवेंट में गलत तरीके से छुआ तो उन्होंने उसे थप्पड़ मार दिया था। एक इंटरव्यू में ईशा ने बताया कि ये घटना 2005 में फिल्म ‘दस’ के प्रीमियर पर घटी थी। इस दौरान उनके को-स्टार्स संजय दत्त, सुनील शेट्टी, जाएद खान और अभिषेक बच्चन भी मौजूद थे। ईशा ने मारा छेड़ने वाले को थप्पड़ ईशा ने उस घटना को याद करते हुए कहा, जब मैं वेन्यू में एंटर कर रही थी तो कई बाउंसर्स ने मुझे घेर रखा था लेकिन तब भी भीड़ में से एक व्यक्ति ने मुझे गलत तरीके से छुआ। उस दौरान मुझे पता नहीं क्या हुआ कि मैंने तुरंत रिएक्शन दिया, उस व्यक्ति का हाथ पकड़कर उसे भीड़ से खींचा और उसे थप्पड़ मार दिया। ईशा आगे बोलीं, मुझे जल्दी गुस्सा नहीं आता लेकिन अगर कुछ चीजें बर्दाश्त के बाहर हो जाए तो मैं चुप नहीं रहती। ऐसी स्थिति में महिलाओं को आवाज उठानी ही चाहिए। मर्द फिजिकली स्ट्रॉन्ग होते हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो इसका फायदा उठाएंगे। मुझे लगता है कि महिलाएं इमोशनली स्ट्रॉन्ग होती है और हमें इस तरह के बिहेवियर को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करना चाहिए। 2002 में किया था डेब्यू ईशा ने 2002 में फिल्म ‘कोई मेरे दिल से’ पूछे के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बॉलीवुड में ईशा की आखिरी फिल्म 2011 की ‘टेल मी ओ खुदा’ थी। 2012 में शादी के बाद उन्होंने काम से ब्रेक ले लिया था हालांकि बाद में उन्होंने 2022 में वेबसीरीज रूद्र: द एज ऑफ डार्कनेस से कमबैक से किया था।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
टीवी एक्टर योगेश महाजन का निधन:44 साल की उम्र में आया कार्डियक अरेस्ट, फ्लैट में बेसुध मिले, अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ा
‘बिग बॉस मेरे लिए एक सपने जैसा था’:चुम दरांग ने कहा- जीतने की उम्मीद थी, लेकिन यहां से जिंदगीभर की दोस्ती मिली
‘सिर्फ कैमरे में दिखने के लिए गुस्सा नहीं कर सकता’:विवियन डीसेन बोले- ट्रॉफी नहीं लोगों का दिल जीता; BB18 के फर्स्ट रनर-अप बने एक्टर