वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी ’ की शूटिंग के लिए आज उदयपुर में अलग-अलग लोकेशन पर दृश्य फिल्माएं गए। इस दौरान वरुण स्कूटी पर जान्हवी को लेकर वॉल सिटी से गुजरे थे। फिल्म की शूटिंग को लेकर अभिनेता वरुण् धवन और जान्हवी चांदपोल कार से पहुंचे और वहां से वे स्कूटी पर सवार होकर उदयपुर की सड़कों से गुजरते हुए सीधे शूटिंग स्थल पर निकले। इस दौरान ओल्ड सिटी और पिछोला झील के पास होकर वे सीधे अमराई घाट पहुंचे। इससे पहले चांदपोल पुलिया पर भी रुके। इस दौरान वहां से गुजर रहे वरुण और जान्हवी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग वहां रुक गए और दूर से ही फैंस उनके साथ दूर से सेल्फी लेते देखे गए। इस दौरान शहर की जिन गलियों से वे गुजरे वहां भी फैंस ने उनकी एक झलक देखी। दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सवार होकर ओल्ड सिटी से गुजरे, दोनों ने हेलमेट लगा रखा था और जैसे-जैसे लोगों को पता चला तो लोग उनको देखना चाहते थे लेकिन उनके आगे और पीछे सुरक्षाकर्मी भी साथ चल रहे थे। अमराई घाट स्थित मांजी की मंदिर में फिल्म के दृश्य फिल्माएं गए। वहां शूटिंग को लेकर सजावट की गई और टेंट लगाकर फिल्म के अलग-अलग दृश्य शूट किए गए। फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ एक लव स्टोरी है। इसमें वरुण और जान्हवी के अलावा रोहित सराफ, मनीष पॉल, सान्या मल्होत्रा और अक्षय ओबेरॉय जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में है।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
ओजेम्पिक से वजन घटाने वाले दावे पर करण की सफाई:कहा- ये सुनकर थक गया हूं, आप मेरी सच्चाई नहीं जानते, खुद को देखकर घिन आती है
पाकिस्तानी कालाकारों ने की ऑपरेशन सिंदूर की निंदा:हानिया आमिर बोलीं- ये शर्मनाक, पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने वाले फवाद खान ने लगाया पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा
दोस्ताना 2 से निकाले गए कार्तिक आर्यन:करण जौहर से मतभेद होने पर रुक गई थी फिल्म, विक्रांत मैसी कर सकते हैं रिप्लेस