January 23, 2025
एकता कपूर की दिवाली पार्टी में पहुंचे सेलेब्स:ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल हुईं होस्ट, यूजर्स बोले पहचानना हुआ मुश्किल

एकता कपूर की दिवाली पार्टी में पहुंचे सेलेब्स:ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल हुईं होस्ट, यूजर्स बोले- पहचानना हुआ मुश्किल

टीवी क्वीन एकता कपूर ने हर साल की तरह इस बार भी दिवाली पार्टी होस्ट की। रविवार को एकता के घर पर ही हुई इस पार्टी में बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स पहुंचे। एकता की इस दिवाली पार्टी में रकुल-जैकी, अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, नुसरत भरुचा, वामिका गब्बी, विक्रांत मैसी, करण जौहर और हिना खान समेत कई सिलेब्रिटी शामिल हुए। काफी वक्त बाद नजर आईं एकता
पार्टी से एकता कपूर के भी कई विजुअल्स वायरल हैं। वो काफी वक्त बाद पब्लिकली स्पॉट हुईं। एक वीडियो में एकता एक्टर करण सिंह ग्रोवर से गले मिलती और उनसे बातें करती नजर आईं। यूजर्स ने उड़ाया ड्रेसिंग सेंस का मजाक
सोशल मीडिया पर एकता को देखकर कई यूजर्स चौंक गए। उनका कहना है कि एकता बिल्कुल पहचान में नहीं आ रहीं। वहीं कुछ यूजर्स ने फिल्ममेकर को उनके ड्रेसिंग सेंस को लेकर ट्रोल भी किया है। एकता बीते काफी वक्त से दिवाली पार्टी होस्ट करती आ रही हैं। फिल्ममेकर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी इस बैश की कई तस्वीरें शेयर की हैं। ……………………. एकता से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… 1. एकता कपूर और उनकी मां पर POCSO एक्ट में केस:वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में नाबालिग लड़कियों के आपत्तिजनक सीन्स फिल्माने का आरोप बॉलीवुड और टीवी सीरियल की प्रोड्यूसर एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ मुंबई में POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। यह केस ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘ऑल्ट बालाजी’ की वेब सीरीज ‘गंदी बात’ के सीजन 6 से जुड़ा है। पूरी खबर पढ़ें… 2. एकता कपूर और उनकी मां से पूछताछ होगी:मुंबई पुलिस ने दोनों को तलब किया; सीरीज में नाबालिगों के आपत्तिजनक सीन्स फिल्माने का मामला मुंबई पुलिस ने एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर को POCSO केस की पूछताछ के लिए तलब किया है। पुलिस ने उन्हें 24 अक्टूबर दिन गुरुवार को पेश होने का निर्देश दिया है। पूरी खबर पढ़ें…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.