January 22, 2025
एक्टर नहीं साइंटिस्ट बनाना चाह रहे थे शाहरुख:बोले एक्टिंग की कोई प्लानिंग नहीं थी, फेलियर होने पर बाथरूम में रोता हूं

एक्टर नहीं साइंटिस्ट बनाना चाह रहे थे शाहरुख:बोले- एक्टिंग की कोई प्लानिंग नहीं थी, फेलियर होने पर बाथरूम में रोता हूं

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने दुबई ग्लोबल समिट के दौरान अपने एक्टिंग करियर को लेकर खुलासा किया। शाहरुख ने कहा कि एक्टिंग करना उनका लक्ष्य नहीं था। वे साइंटिस्ट बनने के लिए पढ़ाई कर रहे थे। लेकिन पिता के निधन के बाद उन्होंने साइंटिस्ट बनने की पढ़ाई छोड़ दी। उसके बाद उन्होंने कॉमर्स और मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई की। इस दौरान उन्होंने फेलियर के बारे में भी बात की। शाहरुख ने कहा कि फेलियर होने पर बाथरूम में बहुत रोता हूं। अपने एक्टिंग करियर के बारे में बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा- एक्टिंग की दुनिया में एंट्री की कोई प्लानिंग नहीं थी। कई बार लगता है कि जो पढ़ाई मैंने की, उसका एक्टर बनने से कोई वास्ता नहीं था। टेलीविजन भारत में तब आया ही था और वे मुझे 1,500 रुपए मिल रहे थो, जो कि उस समय मेरे लिए काफी बड़ी रकम थी। शाहरुख खान ने टेलीविजन के दौर का खुलासा करते हुए कहा- एक दिन अपने स्कूटर से घर जा रहा था। दो महिलाएं मुझे देखकर चिल्लाने लगीं। उनकी खुशी देखकर मैंने खुद से कहा कि मुझे मुझे यही करना है। मुझे लोगों को खुश करना है। इसलिए मैं एक्टर बन गया। शाहरुख खान ने अपनी सुपरस्टार वाली इमेज को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि मैं अपनी इमेज के लिए कड़ी मेहनत करता हूं। दुबई ग्लोबल समिट के दौरान शाहरुख खान ने अपनी असफलता और आलोचना के बारे में भी बात की। एक्टर ने से जब पूछा गया कि क्या वे कभी अपने काम की आलोचना करते हैं? शाहरुख ने कहा- करता हूं, लेकिन मुझे ऐसा महसूस करना पसंद नहीं है। मैं अपने बाथरूम में बहुत रोता हूं, लेकिन इसे किसी को नहीं दिखाता। खुद को यह मानना चाहिए कि आपकी फिल्म गलत हुई है, इसमें किसी की साजिश नहीं है। इस बात को स्वीकार करके आगे बढ़ाना चाहिए। शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे बेटी सुहाना के साथ फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगे। सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म 2026 में ईद पर रिलीज होगी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.