एक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार सुबह मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया। वे 87 साल के थे। वे विशेष रूप से अपनी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने जाते थे। उन्हें भारत कुमार के नाम से भी जाना जाता था। उपकार, पूरब-पश्चिम, क्रांति, रोटी-कपड़ा और मकान उनकी बेहद कामयाब फिल्में रहीं। मनोज कुमार को 7 फिल्म फेयर पुरस्कार मिले थे। पहला फिल्म फेयर 1968 में फिल्म उपकार के लिए मिला था। उपकार ने बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट स्टोरी और बेस्ट डायलॉग के लिए चार फिल्म फेयर जीते। 1992 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया। 2016 में उन्हें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया। मनोज ने लाल बहादुर शास्त्री के कहने पर फिल्म उपकार (1967) बनाई थी, लेकिन शास्त्री जी फिल्म नहीं देख सके। 1966 में शास्त्री जी का निधन हो गया था। खबर लगातार अपडेट हो रही है…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
‘हिंदू धर्म का मजाक बन रहा है’:उर्वशी रौतेला के मंदिर वाले बयान पर रश्मि देसाई भड़कीं, कहा- धर्म के नाम पर खेलना बंद करो
मॉडल लक्ष्य, जिसके हाथों मारी गईं फैशन डिजाइनर मां:कहा- शरीर से पिता की आत्मा निकालना था, बाथरूम में बंद कर पिंडदान के लिए पंडित बुलाया
दो शादी करने पर बोले कमल हासन:कहा- मैं भगवान राम के नहीं उनके पिता दशरथ के पथ पर चलता हूं