January 22, 2025
एक्टर सिद्दीकी को यौन उत्पीड़न मामले में अग्रिम जमानत:कोर्ट की शिकायतकर्ता को फटकार, कहा 8 साल बाद शिकायत क्यों की; आरोप हैं होटल में दुष्कर्म किया

एक्टर सिद्दीकी को यौन उत्पीड़न मामले में अग्रिम जमानत:कोर्ट की शिकायतकर्ता को फटकार, कहा- 8 साल बाद शिकायत क्यों की; आरोप हैं- होटल में दुष्कर्म किया

अगस्त में साउथ एक्ट्रेस रेवती संपत्त ने सीनियर एक्टर सिद्दीकी पर शारीरिक शोषण के आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई थी। इस मामले में अब सिद्दीकी को कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है। कोर्ट ने इस मामले में शिकायत करने वाली एक्ट्रेस को गलत ठहराया है। बेंच का कहना है कि आपने 8 साल पुराने मामले में सोशल मीडिया पर बात की, लेकिन पुलिस के पास क्यों नहीं गईं? मंगलवार को एक्टर सिद्दीकी की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी। इस दौरान कोर्ट ने ये कहते हुए सिद्दीकी को अग्रिम जमानत दी कि शिकायतकर्ता ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुए शारीरिक शोषण पर बात की, लेकिन शिकायत करने में 8 साल लगा दिए। शिकायतकर्ता ने घटना के करीब 8 साल बाद शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने 2018 में फेसबुक पर 14 लोगों के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाते हुए पोस्ट किया था। फिर भी वो केरल सरकार द्वारा बनाई गई हेमा कमेटी के पास अपनी शिकायत लेकर नहीं पहुंचीं। बेंच के जस्टिस त्रिवेदी ने इसके बाद शिकायतकर्ता से कहा, आपने फेसबुक पोस्ट डालने की हिम्मत की, लेकिन पुलिस के पास जाने की नहीं? आगे बेंच ने अग्रिम जमानत का आदेश देते हुए कहा कि क्योंकि शिकायतकर्ता ने पुलिस शिकायत में देरी की है और अन्य परिस्थितियों को देखते हुए अग्रिम जमानत दी जा रही है। जमानत के लिए कोर्ट ने सिद्दीकी के सामने रखी शर्त
सुप्रीम कोर्ट से मिली अग्रिम जमानत की शर्त के अनुसार, एक्टर सिद्दीकी को ट्रायल पूरी होने तक अपना पासपोर्ट जमा करवाना होगा, साथ ही उन्हें जांच में पूरा सहयोग देना होगा। एक्ट्रेस का आरोप- 8 साल पहले होटल बुलाकर दुष्कर्म किया
मलयाली एक्ट्रेस रेवती संपत्त ने शिकायत में आरोप लगाए हैं कि करीब 8 साल पहले साल 2016 में एक्टर सिद्दीकी ने उन्हें एक फिल्म के सिलसिले में मस्कट होटल बुलाया था। वो मुलाकात करने पहुंची थीं, जहां उनका दुष्कर्म किया गया था। वहीं दूसरी तरफ सिद्दीकी और उनके वकील लगातार ये कह रहे हैं कि एक्ट्रेस महज उनकी छवि धूमिल करने के लिए उन पर आरोप लगा रही हैं। रेवती द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद सिद्दीकी ने डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि उनकी छवि खराब करने के लिए उन पर संगीन आरोप लगाए जा रहे हैं। बचाव में उन्होंने कहा कि वो साल 2016 में रेवती संपत से उनके पेरेंट्स की मौजूदगी में मिले थे। ……………………………………….. साउथ इंडस्ट्री से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए- ‘डॉक्यूमेंट्री से फुटेज हटाओ नहीं तो 10 करोड़ दो’:धनुष ने नयनतारा को अल्टीमेटम दिया, एक्टर बोले- 24 घंटे बाद लीगल एक्शन लिया जाएगा साउथ एक्ट्रेस नयनतारा के ओपन लेटर के बाद अब धनुष के वकील ने एक स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमें उन्होंने नयनतारा के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात की। साथ ही 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर डॉक्यूमेंट्री से वो फुटेज नहीं हटाए गए, तो 10 करोड़ का हर्जाना देना होगा। पूरी खबर पढ़िए…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.