January 20, 2025
एक्ट्रेस राधिका सरतकुमार बोलीं तमिल तेलुगु इंडस्ट्री में महिलाएं सेफ नहीं:एक सेट पर कैमरा छिपाकर एक्ट्रेसेस के न्यूड वीडियोज रिकॉर्ड किए जाते थे

एक्ट्रेस राधिका सरतकुमार बोलीं- तमिल-तेलुगु इंडस्ट्री में महिलाएं सेफ नहीं:एक सेट पर कैमरा छिपाकर एक्ट्रेसेस के न्यूड वीडियोज रिकॉर्ड किए जाते थे

एक्ट्रेस राधिका सरतकुमार ने कहा कि मलयालम इंडस्ट्री के जैसे ही तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री भी महिलाओं के लिए सेफ नहीं है। वहां पर फिल्म की शूटिंग के दौरान जब एक्ट्रेसेस वैनिटी वैन में कपड़े चेंज करने जाती थीं, तो खुफिया कैमरे से उनके न्यूड वीडियो रिकॉर्ड कर लिए जाते थे। एशिया नेट को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, ‘जब मैं केरल में एक सेट पर थी, तब मैंने देखा कि लोग एक साथ इकट्ठा होकर किसी बात पर हंस रहे थे। जैसे ही मैं वहां से गुजरी, मैंने देखा कि वे एक वीडियो देख रहे थे। मैंने क्रू के एक मेंबर को बुलाया और पूछा कि वे लोग क्या देख रहे हैं? मुझे उसने बताया कि वैनिटी वैन में कैमरे थे और उसका इस्तेमाल करके महिलाओं के कपड़े बदलते हुए फुटेज कैप्चर किए गए थे। मुझसे कहा गया कि आप बस कलाकार का नाम टाइप करें और आपको उनकी ड्रेस बदलते हुए एक वीडियो मिल जाएगी। मैंने भी वीडियो देखा।’ राधिका ने बताने से इनकार किया कि घटना कहां हुई थी
हालांकि राधिका ने यह बताने से इनकार कर दिया कि यह घटना कहां और कब हुई थी। उन्होंने कहा, ‘अगर हम ऊपर की ओर देखकर थूकेंगे तो यह हमारे चेहरे पर ही गिरेगा। इस वजह से मैं आगे कुछ नहीं बताना चाहती।’ राधिका बोलीं- मैंने खुद वह वीडियोज देखे थे
राधिका ने बताया कि इस वजह से उनकी टीम से भी नोकझोंक भी हो गई थी। उन्होंने कहा, ‘मैंने वैन में महिलाओं के कपड़े बदलते हुए वीडियो देखे थे। इसके बाद मैंने टीम से कहा कि यह सही नहीं है। मैंने उनसे कहा कि अगर मुझे गाड़ी में कैमरा मिला तो मैं उन्हें चप्पलों से मारूंगी। मैं गुस्से में थी। मैंने जोर देकर कहा कि मैं सेफ रहना चाहती हूं। इस घटना के बाद मैंने यह बात अपनी साथी कलाकारों को बताई थी। मुझे वैनिटि वैन में जाने से डर लगने लगा था। यह हमारा प्राइवेट स्पेस होता है, जहां पर कपड़े चेंज करते हैं, आराम करते हैं या खाना खाते हैं। इस घटना का मुझे पर बहुत बुरा असर पड़ा था कि मैं होटल में जाकर कपड़े चेंज करती थी।’ राधिका बोलीं- हमें अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद उठानी होगी
मलयालम इंडस्ट्री में बड़े लेवल पर चल रहे सैक्शुअल हैरेसमेंट का खुलासा करने वाली हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर भी राधिका ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, ‘मैं सोच रही थी कि जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने में इतनी देरी क्यों हुई। मैं इंडस्ट्री में 46 साल से हूं। बेशक लोगों ने मेरे साथ भी गलत करने की कोशिश की है। लेकिन अब हमें अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद उठानी होगी।’बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.