पंद्रह किलो सोने के साथ गिरफ्तार हुईं कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव के सौतेले पिता का बुधवार देर रात बयान आया। उन्होंने कहा है कि उनका रान्या से कोई वास्ता नहीं है। एजेंसी से बातचीत में राव ने कहा- मेरे करियर पर कोई काला धब्बा नहीं है। किसी भी अन्य पिता की तरह जब मीडिया के जरिए यह बात मुझे पता चली तो मैं हैरान और हताश हो गया। मुझे इनमें से किसी भी बात की जानकारी नहीं थी। मैं इससे अधिक कुछ नहीं कहना चाहता। रान्या अब हमारे साथ नहीं रह रही हैं। वे अपने पति के साथ अलग रह रही हैं। उनके बीच जरूर कुछ समस्या है। शायद कुछ पारिवारिक कारण हैं। कानून अपना काम करेगा। बता दें कि बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 3 मार्च को रान्या को 14.8 किलो सोने के साथ गिरफ्तार किया गया था। यह कार्रवाई डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने की। इसकी जानकारी बुधवार (5 मार्च) को सामने आई। रान्या कर्नाटक पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के DGP रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रान्या
गिरफ्तारी के बाद रान्या राव को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। रान्या कन्नड़ फिल्म माणिक्य और पाटकी में काम कर चुकी हैं। रान्या ने अपनी बॉडी, जांघों और कमर पर टेप लगाकर सोना छिपाया। कपड़ों में सोना छिपाने के लिए उन्होंने मॉडिफाइड जैकेट और रिस्ट बेल्ट का इस्तेमाल किया। सूत्रों का दावा है कि रान्या को एक किलो सोना लाने पर 1 लाख रुपए मिलते हैं। हर ट्रिप में उनकी 12 से 13 लाख रुपए की कमाई हुई। DRI अधिकारियों के मुताबिक, रान्या राव दुबई से एमिरेट्स फ्लाइट के जरिए भारत लौटी थीं। सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही उनकी एक्टिविटी पर नजर रख रही थीं, क्योंकि वे पिछले 15 दिनों में 4 बार दुबई जा चुकी थीं। रान्या अपने कपड़ों में सोना छिपाए हुई थीं। जिसकी कीमत 12.56 करोड़ रुपए है। इसके अलावा पुलिस ने उनके घर पर भी रेड की। वहां से 2 करोड़ कीमत का सोना और 2 करोड़ रुपए कैश बरामद हुआ। DRI की दिल्ली टीम को पहले से ही रान्या के सोने की तस्करी में शामिल होने की जानकारी थी। इसलिए 3 मार्च को उनकी फ्लाइट के लैंड करने से दो घंटे पहले ही अधिकारी एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे। पुलिस के जरिए कस्टम से बचने की कोशिश
जानकारी के मुताबिक रान्या ने एयरपोर्ट पर उतरते ही खुद को कर्नाटक के DGP की बेटी बताया। साथ ही लोकल पुलिस से कॉन्टैक्ट कर एयरपोर्ट से निकालने की कोशिश की, लेकिन DRI की टीम उन्हें पूछताछ के लिए बेंगलुरु के DRI हेडक्वार्टर में ले गई। जांच में पता चला कि रान्या सोने को अपने कपड़ों में छिपाए हुई थीं। 3 मार्च की शाम 7 बजे उन्हें हिरासत में लिया गया। बिजनेस के नाम पर कर रही थीं तस्करी
जांच के दौरान रान्या ने दावा किया कि वे बिजनेस के सिलसिले में दुबई गई थीं। हालांकि, DRI अधिकारियों को शक है कि वे तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकती हैं। अब जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या यह पहली बार हुआ या वे पहले भी सोने की तस्करी में शामिल रही हैं। बीजेपी MLA बोले- यह सत्ता का दुरुपयोग है
इस मामले में कांग्रेस विधायक एएस पोन्नना ने कहा इस तरह के मामले में DGP की बेटी का फंसना एक्सीडेंटल है। वह एक आरोपी है और तस्करी की गतिविधियों में लिप्त हैं। कानून अपना काम करेगा। चाहे वह DGP की बेटी हो, आम आदमी की बेटी हो, मुख्यमंत्री की बेटी या प्रधानमंत्री की बेटी हो। कानून के लिए सब सामान हैं। वहीं, भाजपा विधायक डॉ. भरत शेट्टी वाई ने कहा कि अगर यह सच है और इसमें लोकल पुलिस भी शामिल है तो यह सत्ता का दुरुपयोग है। सरकार को इस पर कड़ी कार्रवाई करना चाहिए।
…………………………………. सोने की तस्करी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…… अबूधाबी से प्राइवेट पार्ट में 90-लाख का सोना छुपाकर लाया: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ाया ब्यावर का युवक, ऑपरेशन कर रेक्टम से निकाला जयपुर एयरपोर्ट पर अबूधाबी से पहुंचे पैसेंजर के रेक्टम से करीब एक किलो वजन के गोल्ड के 3 टुकड़े निकाले गए। इनकी कीमत 90 लाख रुपए से ज्यादा। डॉक्टर्स ने दो दिन में अलग-अलग ऑपरेशन कर गोल्ड को रिकवर किया। पूरी खबर पढ़ें…बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
आईफा के लिए बॉलीवुड सितारों का जयपुर पहुंचना शुरू:माधुरी दीक्षित करेंगी शूटिंग, नोरा फतेही जेईसीसी में सेट पर डांस रिहर्सल करेंगी
कैटरीना ने इवेंट में ‘गेंदा फूल’ गाने पर परफॉर्मेंस दी:दोस्त की शादी में पति विक्की कौशल के साथ शामिल हुईं; कई कलाकार नजर आए
जाह्नवी@28, श्रीदेवी के खिलाफ जाकर फिल्मों में आईं:धड़क के सेट पर मां को आने से रोका, डेब्यू से पहले प्राइवेट फोटो हुई लीक