हिना खान के कैंसर को लेकर अब नई बहस छिड़ गई है। मॉडल और कैंसर सर्वाइवर रोजलिन खान ने दावा किया है कि हिना ने अपनी बीमारी को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया। दैनिक भास्कर से एक्सक्लूसिव बातचीत में रोजलिन ने कहा कि हिना ने स्टेज 2 कैंसर को स्टेज 3 बताया। उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी पर सही जानकारी देना बेहद जरूरी है, ताकि मरीजों को भ्रम न हो। पढ़िए बातचीत के कुछ प्रमुख अंश: सबसे पहले ये बताइए कि हिना खान के कैंसर पर सवाल उठाने की वजह क्या रही? पिछले कुछ महीनों से कैंसर से जुड़ी कई खबरें सामने आ रही हैं। पहले पूनम पांडे वाली खबर आई, फिर सिद्धू पाजी (नवजोत सिंह सिद्धू) को लेकर चर्चा हुई। जब हिना खान की कैंसर की खबर आई, तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोग कहने लगे कि वह भी झूठ बोल रही हैं। उस वक्त मुझे लगा कि लोग गलत समझ रहे हैं। लेकिन जब मैंने हिना की पोस्ट्स और उनकी कही बातों को ध्यान से सुना, तो महसूस हुआ कि उनमें काफी फर्क है। मैंने उन्हें फॉलो करना शुरू किया और धीरे-धीरे महसूस किया कि वह जो कह रही हैं और जो पोस्ट कर रही हैं, वह मेल नहीं खाता। यही वजह है कि 15-20 दिन पहले मैंने सवाल उठाए। अब मुझे ट्रोल किया जा रहा है, जबकि मैं खुद एक कैंसर सर्वाइवर हूं। इसके बावजूद लोग कह रहे हैं कि मैं चीप पब्लिसिटी के लिए ऐसा कर रही हूं। आपको क्यों लगता है कि हिना खान के कैंसर को लेकर कुछ सवाल उठ सकते हैं? एक बात मैं दैनिक भास्कर पर पहली बार बता रही हूं और शायद इसके बाद मैं इस विषय पर कोई चर्चा न करूं। मेरे पास जो मेडिकल रिपोर्ट्स हैं, उनके मुताबिक हिना खान ने अपने कैंसर स्टेज को गलत बताया है। वह सभी न्यूज पोर्टल्स पर बता रही हैं कि उन्हें स्टेज 3 कैंसर है, जबकि वास्तव में उन्हें स्टेज 2 कैंसर है। स्टेज 2 और स्टेज 3 में बहुत फर्क होता है। मेडिसिन अलग होती हैं, रिकवरी का तरीका अलग होता है। बहुत सी चीजें छुपाई जा रही हैं, बहुत कुछ फिल्टर किया जा रहा है और लोगों को एक अलग तस्वीर दिखाई जा रही है। उन्हें एक बहुत बहादुर कैंसर सर्वाइवर के रूप में पेश किया जा रहा है। लेकिन अगर आप किसी बीमारी के बारे में जागरूकता फैला रहे हैं, तो आपका यह कर्तव्य है कि आप सही जानकारी दें और मिसइन्फॉर्मेशन न फैलाएं। आपको क्यों लगता है कि हिना खान सहानुभूति पाने के लिए ऐसा कर रही हैं? आजकल हर कोई न्यूज बनाना चाहता है, चाहे वह किसी भी विषय पर हो। कैंसर पर भी इसी तरह की खबरें बनाई जा रही हैं। पूनम पांडे की खबर इंटरनेशनल लेवल तक पहुंच गई थी। अब हिना खान के केस में भी कुछ ऐसा ही किया जा रहा है। मैं यह नहीं कह रही कि हिना को कैंसर नहीं है। उन्हें कैंसर है। लेकिन उनका कैंसर वह नहीं है, जो वह दिखा रही हैं। उनका कैंसर स्टेज 2 है, लेकिन उन्होंने स्टेज 3 बताया है। वह काफी हद तक ठीक हो चुकी हैं, उन्होंने ट्रीटमेंट भी पूरा कर लिया है। लेकिन फिर भी वह इस बारे में पूरी सच्चाई नहीं बता रही हैं। लोगों को जितनी बड़ी बीमारी लगेगी, उतनी ही ज्यादा सहानुभूति मिलेगी। पिछले कुछ सालों में कई बड़े एक्टर्स और सेलिब्रिटीज कैंसर से सर्वाइव कर चुके हैं। लेकिन उन्होंने कभी इस बीमारी को इस तरह से इस्तेमाल नहीं किया। हिना खान ने पिछले आठ-नौ महीनों में शायद ही किसी और विषय पर बात की हो, सिर्फ कैंसर की चर्चा की है। लेकिन फिर भी उन्होंने कभी मेडिकल जानकारी नहीं दी। यही वजह है कि मुझे लगा कि मुझे इस पर आवाज उठानी चाहिए। अब मुझे लोग गालियां दे रहे हैं, ट्रोल कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले अंकिता लोखंडे ने मेरे बारे में अभद्र बातें कहीं। फिर राखी सावंत ने भी कुछ ऐसा ही किया। तीन-चार दिन पहले एक और टीवी एक्ट्रेस आई और मेरे खिलाफ बोली। अब इतने लोग मेरे खिलाफ आ रहे हैं, तो मुझे लीगल एक्शन लेने पर भी विचार करना पड़ रहा है। आपने कहा कि आपके पास कुछ मेडिकल रिपोर्ट्स हैं। आप अपनी जांच के बारे में थोड़ा विस्तार से बताइए। हिना एक औरत हैं और यह उनकी निजी चॉइस है कि वह अपनी सर्जरी के बारे में ज्यादा जानकारी न दें। ब्रेस्ट कैंसर से जुड़ी सर्जरी के बारे में बात करना निजी मामला होता है। लेकिन हिना ने अपनी बीमारी को इस तरह पेश किया है कि लोगों को डर लगने लगे। असलियत यह है कि आज मेडिकल सुविधाएं काफी एडवांस हो चुकी हैं। मैं खुद स्टेज 4 कैंसर सर्वाइवर हूं और आपके सामने बैठी हूं, बात कर रही हूं। इसका मतलब है कि मेडिकल ट्रीटमेंट बहुत आगे बढ़ चुका है। अगर आप लोगों को सही जानकारी देंगे, तो उनके मन में बीमारी को लेकर डर कम होगा और विश्वास बढ़ेगा। लेकिन हिना इसे ऐसे दिखा रही हैं कि उनकी बीमारी बहुत गंभीर है। इससे गरीब मरीजों को लगेगा कि उन्हें अच्छे इलाज की सुविधा नहीं मिल पाएगी। चाहे आप टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल जाएं या कोकिलाबेन हॉस्पिटल, कैंसर की दवाइयां और इलाज लगभग एक जैसे होते हैं। हां, प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में फीस का फर्क होता है, लेकिन इलाज का तरीका और रिकवरी का पैटर्न लगभग समान होता है। आपने अपनी जांच में और क्या-क्या बातें देखी हैं? हिना खान ने जो सर्जरी के पिक्चर्स पोस्ट किए हैं, उसके कुछ ही दिनों बाद वह ट्रैवल कर रही थीं। यह लगभग नामुमकिन है। अगर उन्होंने अपनी पोस्ट में यह बताया होता कि वह पहले की तस्वीरें पोस्ट कर रही हैं, तो बात अलग होती। उन्होंने कहा कि वह कीमोथेरेपी के दौरान शूटिंग कर रही थीं, स्कूबा डाइविंग कर रही थीं। लेकिन स्टेज 3 कैंसर के मरीज के लिए यह बहुत मुश्किल होता है। स्टेज 2 वाले मरीजों को दो-तीन इंजेक्शन लगते हैं और वे दो-तीन घंटे में कीमोथेरेपी कराके घर चले जाते हैं। लेकिन स्टेज 3 मरीजों को लंबा और कठिन ट्रीटमेंट लेना पड़ता है। मैं जब खुद कीमोथेरेपी के लिए जाती थी, तो सुबह से लेकर रात 8 बजे तक हॉस्पिटल में रहती थी। इन सब बातों से मुझे यह समझ में आया कि हिना जो बढ़ा-चढ़ाकर स्टेज 3 कैंसर की बात कर रही हैं, वह सही नहीं हो सकती। दैनिक भास्कर ने हिना खान से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन खबर लिखे जाने तक उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। (नोट: दैनिक भास्कर इन मेडिकल रिपोर्ट्स की पुष्टि नहीं करता है। यह रोजलिन खान का दावा है।)बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
फराह खान पर हिंदुस्तानी भाऊ ने दर्ज कराया केस:टीवी शो में होली को कहा था छपरियों का त्योहार, धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप
नरगिस फाखरी ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड से की गुपचुप शादी!:वायरल हो रहीं तस्वीरों से मिला हिंट; उदय चोपड़ा को भी कर चुकी हैं डेट
फैमिली कोर्ट में पेश हुए उदित नारायण, कहा-समझौता नहीं करूंगा:वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी की मांगी इजाजत; पहली पत्नी रंजना झा ने किया है केस