प्रयागराज महाकुंभ में वायरल हुई मध्यप्रदेश के महेश्वर की मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले बॉलीवुड डायरेक्टर सनोज मिश्रा (45) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सनोज के खिलाफ एक युवती ने गाजियाबाद थाने में रेप का केस दर्ज कराया है। युवती के मुताबिक हीरोइन बनाने के नाम पर सनोज ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। मुंबई में उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने के दौरान तीन बार गर्भपात भी कराया। जिस घटना को लेकर केस दर्ज किया गया है, वह 18 फरवरी 2025 को हुई। पीड़िता के मुताबिक सनोज मिश्रा उसे लेकर नबी करीम के होटल पहुंचा। इस दौरान उसने संबंध बनाए और फिर छोड़ दिया। इसके बाद पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई। दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले में मिश्रा की जमानत याचिका खारिज कर दी। इसके बाद सेंट्रल दिल्ली के नबी करीम थाने की पुलिस ने गाजियाबाद से सनोज को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता बोली- डायरेक्टर ने आत्महत्या की धमकी दी
28 साल युवती ने शिकायत में बताया कि साल 2020 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए फिल्म डायरेक्टर से पहचान हुई थी। उस समय वह झांसी में रहती थी। कुछ समय तक दोनों के बीच बातचीत होती रही। डायरेक्टर ने 17 जून 2021 को फोन कर बताया कि वो झांसी रेलवे स्टेशन पहुंचा है। जब सामाजिक दबाव का हवाला देते हुए मिलने से इनकार किया, तो उसने आत्महत्या की धमकी दी। डर के मारे उससे मिलने चली गई। अगले दिन 18 जून 2021 को आरोपी ने फिर फोन किया। आत्महत्या की धमकी देकर उसे रेलवे स्टेशन बुलाया। नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म, वीडियो-फोटो भी बनाए
पीड़िता का कहना है कि झांसी से आरोपी सनोज मिश्रा उसे रिसॉर्ट ले गया। यहां नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म किया। यही नहीं, वीडियो-फोटो भी बना लिए। धमकी दी कि अगर विरोध किया, तो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा। इसके बाद उसने शादी का झांसा देकर कई बार अलग-अलग जगह बुलाकर रेप किया। यही नहीं, उसे फिल्मों में काम दिलाने का लालच भी दिया। इसी उम्मीद में वो मुंबई आ गई और आरोपी के साथ रहने लगी। यहां भी वो उसका शोषण करता रहा। कई बार मारपीट भी की। पीड़िता का आरोप है कि सनोज ने तीन बार गर्भपात भी कराया। फरवरी 2025 में उसे छोड़ दिया। उसने धमकी दी कि अगर उसने शिकायत की, तो अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देगा। ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में मोनालिसा को ऑफर
महाकुंभ 2025 के दौरान वायरल हुई महेश्वर की मोनालिसा को सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म ऑफर की। इसके बाद से ही वह सुर्खियों में आ गए। ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में मोनालिसा अनुपम खेर की बेटी का किरदार निभाएंगी। एक महीने पहले ही फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है। सोशल मीडिया पर निर्देशक पर पहले से लगे आरोपों को भी उछाला गया। उनकी आलोचना भी की गई। रिजवी ने कहा था-मिश्रा कई लड़कियों को फंसा चुके
दरअसल, सनोज मिश्रा वायरल गर्ल मोनालिस को फिल्म का ऑफर कर सुर्खियों में आए थे। इसके बाद उनसे जुड़े विवाद भी सामने आने लगे। उनकी पिछली फिल्म के प्रोड्यूसर वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी ने तो यहां तक आरोप लगाए थे कि मिश्रा शराबी हैं, वे मोनालिसा से पहले कई लड़कियों को फंसा चुके हैं। अब आदिवासी लड़की का फायदा उठाना चाहते हैं। इस पर सनोज ने भास्कर से कहा था- मैंने एक साल पहले “द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल” फिल्म बनाई थी। इस फिल्म में वसीम रिजवी मेरे साथ पार्टनर थे। पार्टनरशिप में होने के बाद भी फिल्म से जुड़ी सारी डील रिजवी ने खुद ही कर ली। इसके बाद पिक्चर को बेचकर जो भी पैसा मिला, वो लेकर फरार हो गया। ये खबर भी पढ़ें- मोनालिसा बोलीं- वसीम रिजवी अफवाह न फैलाएं महाकुंभ में चर्चा में आई मोनालिसा इन दिनों एक्टिंग सीख रही हैं। प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह उर्फ वसीम रिजवी ने फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रिजवी ने कहा- ‘मोनालिसा को वह बर्बाद कर देगा। सनोज मिश्रा ने आदिवासी परिवार का फायदा उठाया। पढ़ें पूरी खबरबॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
कपिल शर्मा @44, पिता की मौत की दुआ मांगते थे:डिप्रेशन का शिकार हुए तो सुसाइड करने की सोची, शाहरुख खान ने की थी काउंसलिंग
दिशा सालियान केस:आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई, पिता ने आदित्य ठाकरे समेत 4 लोगों पर CBI जांच की मांग की
कुणाल कामरा को मद्रास हाईकोर्ट से ट्रांजिट अग्रिम जमानत मिली:कॉमेडियन ने अग्रिम जमानत मिलने के बावजूद खुद की गिरफ्तारी की चिंता जताई थी