February 22, 2025
'एल्विश यादव जैसे लोग समाज के लिए खतरा':फिल्म फेडरेशन ने कलर्स चैनल का किया विरोध, अध्यक्ष तिवारी बोले नई पीढ़ी को बिगाड़ने की कोशिश है

‘एल्विश यादव जैसे लोग समाज के लिए खतरा’:फिल्म फेडरेशन ने कलर्स चैनल का किया विरोध, अध्यक्ष तिवारी बोले- नई पीढ़ी को बिगाड़ने की कोशिश है

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने कलर्स चैनल पर निशाना साधा है, जहां यूट्यूबर और रियलिटी शो स्टार एल्विश यादव को ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में रखा गया है। FWICE के अध्यक्ष बी. एन. तिवारी ने चैनल को घेरते हुए कहा कि यह कदम न केवल गलत है, बल्कि समाज और आने वाली पीढ़ी के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है। समाज के लिए खतरा बन सकता है एल्विश का बढ़ता असर इस मामले में दैनिक भास्कर ने बी. एन. तिवारी से बातचीत की। तिवारी ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘कलर्स चैनल का यह कदम न केवल दुखद है, बल्कि यह पूरी तरह से गलत है। जिस शख्स पर ड्रग्स और ‘वाइल्ड नाइट’ जैसे गंभीर आरोप हैं और जिसे सांप और अन्य मामलों में भी फंसा पाया गया है, उसे बार-बार टीवी शो में बुलाना यह बिल्कुल निंदनीय है। ऐसे लोग युवाओं पर बुरा असर डालते हैं। अगर हम इन्हें हीरो बनाएंगे तो यह समाज के लिए एक बड़ा खतरा बन जाएगा। ऐसे लोगों का बायकॉट करना चाहिए ताकि समाज को सही संदेश मिले। एल्विश यादव जैसे लोग समाज के लिए खतरा हैं। यह लेटर केवल दिखावा करने के लिए नहीं है तिवारी ने एल्विश यादव के मीडिया के साथ बदतमीजी करने की घटनाओं का भी खुलासा किया और कहा, ‘एल्विश कई मीडिया वालों के साथ बदतमीजी कर चुका है। उसका व्यवहार गलत है। अगर कलर्स चैनल ने हमारी चेतावनी को नजरअंदाज किया, तो हम उनके खिलाफ कड़ा कदम उठाएंगे। यह लेटर सिर्फ दिखावा करने के लिए नहीं है, हम चाहते हैं कि ऐसे लोगों को बढ़ावा देना तुरंत बंद किया जाए। अगर चैनल को ऐसे लोग चाहिए, तो हमें ऐसे चैनल की कोई जरूरत नहीं है।’ फ्रीडम ऑफ स्पीच के नाम पर गंदी बातें नहीं चल सकतीं फ्रीडम ऑफ स्पीच के नाम पर बढ़ते विवादों पर तिवारी ने कड़ा बयान देते हुए कहा, ‘फ्रीडम ऑफ स्पीच के नाम पर ऐसी बातें नहीं चल सकतीं। ये यूट्यूबर्स और इन्फ्लुएंसर्स जो लाखों फॉलोवर्स को गलत सिखा रहे हैं, वह हमारे समाज और संस्कृति के खिलाफ है। यह पूरी पीढ़ी को बिगाड़ने की कोशिश है। हमने कई बार इस मुद्दे पर आवाज उठाई है और अब सरकार भी इस पर कड़ा रुख अपना रही है। हम चाहते हैं कि सरकार इस मामले में तुरंत कार्रवाई करे।’ हम पीछे हटने वाले नहीं हैं आखिरकार, तिवारी ने धमकी दी, ‘हम किसी भी ऐसे यूट्यूबर को समर्थन नहीं देंगे, जो हमारी संस्कृति और समाज के खिलाफ काम करेगा। हम पूरी फिल्म इंडस्ट्री और वर्कर्स एसोसिएशन के साथ खड़े हैं और सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हम पीछे हटने वाले नहीं हैं। जो भी गलत करेगा, उसके खिलाफ आवाज उठाई जाएगी। FWICE अब साफ तौर पर कह रहा है कि वह किसी भी ऐसे व्यक्ति या चैनल के खिलाफ खड़ा होगा जो समाज की नैतिकता और संस्कृति के खिलाफ काम करेगा।’बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.