उर्वशी रौतेला लगातार अपने कांस फिल्म फेस्टिवल के लुक्स के चलते चर्चा में बनी हुई थीं। पहले दिन रेड कार्पेट से उर्वशी की तस्वीरें सामने आने पर लोग लगातार उनकी तुलना ऐश्वर्या राय से कर रहे थे। इस तरह की खबरों पर उर्वशी रौतेला की भी नजरें पड़ गईं, जिस पर उन्होंने भड़कते हुए कहा है कि वो किसी की डुप्लीकेट नहीं हैं बल्कि वो खुद ब्लूप्रिंट हैं। उर्वशी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से वो न्यूज पोस्ट की है, जिसमें लिखा गया था कि उर्वशी ने जीरो करिज्मा के साथ ऐश्वर्या राय बनने की कोशिश की। इस पर एक्ट्रेस ने भड़ककर लिखा है, तो जाहिर है कि मैं 0 करिज्मा वाली ऐश्वर्या राय बनने की कोशिश कर रही हूं? डार्लिंग ऐश्वर्या आइकॉनिक है। लेकिन मैं यहां किसी की डुप्लीकेट बनने नहीं आई। मैं ही ब्लूप्रिंट हूं। कांस ने मुझे किसी में मिल जाने के लिए नहीं बुलाया गया, मैं यहां अलग दिखने आई हूं। अगर मेरा लुक, मेरा स्टाइल और मेरा कॉन्फिडेंस आपको असहज महसूस करवाता है तो शायद आपको एक गहरी सांस लेना चाहिए। मैं हर किसी को समझ नहीं आती। मैं फायरवर्क के साथ शैंपेन की तरह हूं। इसके अलावा उर्वशी ने उन खबरों पर भी चुप्पी तोड़ी है, जिनमें कहा जा रहा है कि कांस के रेड कार्पेट पर उर्वशी को पोज देने से रोका गया। इस पर एक्ट्रेस ने लिखा है, मैं डाइट सब्या (फैशन वेबसाइट) के खिलाफ पूरी ताकत के साथ खड़ी हूं, एक फेसलेस पेज जो झूठा दावा करने की हिम्मत करता है कि मुझे सीढ़ियों पर ब्लॉक किया गया। सच्चाई को सामने आने दें। मेरी टीम ने सीढ़ियों पर फोटोशूट के परमिशन ली, जैसा कि दूसरों ने ली। मैं गौरवपूर्ण कांस के हर नियम का सख्ती से पालन करती हूं। आगे एक्ट्रेस लिखती हैं, उनकी बेबुनियाद कहानी हम जैसों को निशाना बनाती हैं, जो एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म में भारत का गौरव बढ़ाते हैं। कोई डाइट सब्या या उनके झूठ मेरी रोशनी कम नहीं कर सकते। चाहे आप मुझे कितना भी ट्रोल करें, हम आपको दूसरों की तरह पैसे नहीं देंगे। पेड ट्रोल्स। बताते चलें कि इस साल उर्वशी रौतेला कांस के रेड कार्पेट पर पहुंची थीं। पहले दिन उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्हें पोज देने से रोका जा रहा था। एक्ट्रेस सीढ़ियों पर खड़ी थीं और सिक्योरिटी टीम उन्हें वहां से हटने के लिए कह रही थी।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
जिस सेल में कसाब था, वहीं थे सूरज पंचोली:बोले- जैसे मैंने कोई बम ब्लास्ट किया हो, तकिया तक नहीं मिला, अखबार रखकर काटीं रातें
रेचल गुप्ता ने मिस ग्रैंड इंटरनेशनल का ताज लौटाया:रोते हुए बोलीं- मुझे जगह-जगह छूकर बताया- यहां से वजन घटाओ, उन्हें पैसों से मतलब
‘स्पिरिट’ कंट्रोवर्सी में दीपिका के सपोर्ट में आए अजय देवगन:बिना नाम लिए कहा- ईमानदार फिल्ममेकर्स को आठ घंटे की शिफ्ट से समस्या नहीं