भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत एक नया गाना रिलीज किया है, जिसका नाम है ‘सिंदूर’। यह गाना भारतीय सेना की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में दिखाई गई वीरता को समर्पित है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) में भारतीय सेना द्वारा की गई सटीक जवाबी कार्रवाई में ऑपरेशन सिंदूर किया था। इसी घटना से प्रेरित होकर पवन सिंह ने इस गीत के माध्यम से देश और सेना के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। गाने में पवन सिंह ने बेहद भावुक शब्दों में पाकिस्तान की हरकतों की निंदा की। ये गाना पवन सिंह के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। इस गाने के जरिए पवन सिंह PM मोदी से गुहार लगाते नजर आ रहे हैं। गाने में उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत पाकिस्तान ने की थी और अब PM मोदी को इसका अंत करना होगा। इसके साथ ही उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से भी निवेदन किया कि वे आतंकवाद को जड़ से मिटा दें। पवन सिंह का गाना यूट्यूब पर कर रहा है ट्रेंड
इस गाने का संगीत, सरगम आकाश ने दिया है। वहीं, इसका गीत छोटू यादव ने लिखा है। वीडियो का निर्देशन विभांशु तिवारी ने किया है। गाना रिलीज होते ही यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड करने लगा है। लोग न सिर्फ गाने की तारीफ कर रहे हैं बल्कि पवन सिंह की देशभक्ति की भावना को भी सराह रहे हैं। यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर यूजर्स इस गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,’सुपर भैया जी’। वहीं, एक यूजर ने कहा, ‘बहुत ही अच्छी पहल देश के प्रति। आप से उम्मीद लगी रहती है भईया जी, जो आपने सिंदूर के प्रति प्रस्तुति देकर सम्मानित किये हैं, उन बहनों को।’ इसके अलावा एक अन्य यूजर ने पवन सिंह की तारीफ में लिखा, ‘एक दिल कितनी बार जीतोगे पवन भइया’।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
जावेद अख्तर ने किया था अमिताभ बच्चन से परहेज:कहा- सलीम खान से जोड़ी टूटी तो 10 साल नहीं की उनके साथ फिल्में, बताया क्या थी वजह
‘रवीना टंडन भेजो हम भारतीय शहीदों के शव भेजेंगे’:पाकिस्तान की इस डिमांड पर भारत ने दागी मिसाइल, लिखा था- रवीना की तरफ से नवाज शरीफ को
पाकिस्तान के पूर्व PM ने शाहरुख को लगाई थी डांट:ऑटोग्राफ मांगा तो इमरान खान ने गुस्से में फटकारा, कभी सुर्खियों में थीं रेखा-इमरान की शादी की खबरें