एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए हैं। इसे लेकर स्वरा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ ऐसा शेयर किया, जिसके बाद वो लोगों के निशाने पर आ गईं। दरअसल, एक्ट्रेस ने राइटर जॉर्ज ऑरवेल का एक कोट शेयर करके वॉर को प्रोपेगैंडा बताया है। स्वरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में राइटर जॉर्ज ऑरवेल की फोटो के साथ उनका कोट शेयर किया है। उसमें लिखा है- ‘हर युद्ध प्रोपेगैंडा है। सारी चीख-पुकार, झूठ और नफरत उन लोगों से आती है, जो युद्ध नहीं कर रहे होते हैं।’ इसके अलावा स्वरा ने कुछ और पोस्ट भी शेयर किए हैं, जिनमें युद्ध की विभीषिका की बात हो रही है। पोस्ट में लिखा है- ‘जो लोग वॉर चाहते हैं, एक नजर अपनी फैमिली को देखे और डिसाइड करे कि वो किसे खोना चाहते हैं। अगर हम युद्ध में जाएंगे तो ये सिर्फ बॉर्डर तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि आपके घर के बाहर लड़ा जाएगा।’ स्वरा ने हैदराबाद के कराची बेकरी पर तिरंगा लगाने वाली खबर को भी शेयर करके अपना विचारा साझा किया है। वो लिखती हैं- ‘इस मूर्खता का कब अंत होगा? हम हिंदू सिंधियों को उनकी जड़ों (पहचान) के लिए सजा दे रहे हैं। क्या आप ऐसी चीज सोच सकते हैं, जो एक ही साथ नीच और मूर्खतापूर्ण हो।’ स्वरा के पोस्ट को लोगों का मिलाजुला रिएक्शन मिल रहा है। कुछ यूजर्स को उनकी बात अच्छी नहीं लगी तो वहीं कुछ यूजर्स उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।बॉलीवुड | दैनिक भास्कर
More Stories
मेटा गाला 2025 में दिलजीत दोसांझ बने नंबर वन:शकीरा-रिहाना को बेस्ट ड्रेस में पछाड़ा; शाहरुख खान, कियारा-प्रियंका का लिस्ट में नाम तक नहीं
देश के लिए इन एक्टर्स ने उठाई थी बंदूक:कारगिल वॉर के लिए नाना पाटेकर ने छोड़ी एक्टिंग, भारत-चीन युद्ध में लड़े ‘महाभारत’ के शकुनि-भीम
‘जंग शुरू हो चुकी है’:एल्विश यादव ने वीडियो शेयर लोगों से की अपील, कहा- बॉर्डर इलाकों के लोग सतर्क रहें, मानें सरकार की गाइडलाइंस